कुंदन कुमार/पटना। बिहार कांग्रेस में कथित टूट और विधायकों की नाराजगी को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी ने स्पष्ट कहा है कि मीडिया में लगातार यह खबरें चलाई जा रही थीं कि कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ नहीं हैं, लेकिन यह पूरी तरह फर्जी और भ्रामक साबित हुई हैं।

उन्होंने बताया कि बिहार कांग्रेस के सभी विधायक आज दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले हैं। यह मुलाकात साफ तौर पर यह दर्शाती है कि बिहार कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और पार्टी में किसी भी तरह का बिखराव नहीं है।

आशीष नाथ तिवारी ने कहा कि कांग्रेस शुरू से यह दावा करती रही है कि बिहार में पार्टी मजबूत है और विधायक संगठन के साथ खड़े हैं। आज विधायकों ने दिल्ली जाकर नेतृत्व से मिलकर इस बात को व्यवहारिक रूप से साबित भी कर दिया।

उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों को लेकर दुष्प्रचार करने वाले लोगों के मुंह पर यह तमाचा है। प्रवक्ता ने अपने बयान के साथ एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें बिहार कांग्रेस के विधायक राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर दिल्ली में हुई मुलाकात की है और पार्टी की एकजुटता का स्पष्ट प्रमाण मानी जा रही है।