Arvind Mohapatra Suspension Protest: भुवनेश्वर. निलंबित पटकुरा विधायक अरविंद मोहपात्रा के समर्थकों ने बीजू जनता दल (BJD) के राज्य मुख्यालय शंख भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

सैकड़ों समर्थक बसों से पटकुरा से भुवनेश्वर पहुंचे. उन्होंने निलंबन आदेश के खिलाफ नारे लगाए और अरविंद मोहपात्रा को फिर से बहाल करने की मांग की.

Also Read This: अधिकारियों से बातचीत के बावजूद 24 जनवरी को जारी रहेगी बस हड़ताल

Arvind Mohapatra Suspension Protest
Arvind Mohapatra Suspension Protest

पिछले हफ्ते BJD अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अरविंद मोहपात्रा को निलंबित कर दिया था. पार्टी नेताओं का आरोप है कि अरविंद मोहपात्रा और उनके पिता बिजय मोहपात्रा पटकुरा में एक समानांतर पार्टी यूनिट चला रहे थे. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रापड़ा से BJD उम्मीदवार अंशुमान मोहंती को हराने की साजिश रची गई थी. पार्टी ने चुनाव चिन्ह के दुरुपयोग, कार्यकर्ताओं की अनदेखी और भ्रष्टाचार जैसे आरोप भी लगाए हैं.

Also Read This: ओडिशा के रूपसा जंक्शन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा टला, पटरी से उतरी मालगाड़ी

अरविंद मोहपात्रा ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने नवीन पटनायक को खुली बहस की चुनौती दी और कहा कि उनके निलंबन के पीछे साजिश है.

इस बीच भुवनेश्वर पुलिस ने BJD सुप्रीमो नवीन पटनायक के आवास नवीन निवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. खुफिया जानकारी मिली थी कि मोहपात्रा के समर्थक वहां मार्च कर सकते हैं. स्थिति को संभालने के लिए होम गार्ड समेत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया.

Also Read This: ओडिशा सड़क हादसा: CM माझी ने मृत पत्रकार शीला पटनायक के परिवार को 4 लाख की मदद का ऐलान

इस निलंबन से BJD के भीतर असंतोष की स्थिति बन गई है. इससे पार्टी के अंदर अनुशासन और नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने की पुष्टि की है.

इस पूरे घटनाक्रम से ओडिशा की राजनीति में नया तनाव देखने को मिल रहा है और सत्ताधारी पार्टी के भीतर असंतोष साफ नजर आ रहा है.

Also Read This: गो-तस्करी नेटवर्क के खिलाफ ओडिशा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, केंदुझर जिले में करीब 200 बैंक खाते फ्रीज

Also Read This: ओडिशा में तंबाकू-गुटखा और पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध