Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर चौथा पवित्र स्नान पर्व जारी है. संगम के सभी घाटों पर सुबह से देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. बसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रयागराज के त्रिवेणी घाट पर शाम 4 बजे तक 3 करोड़ 20 लाख लोगों ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया. कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्ति भाव से श्रद्धालु लगातार स्नान करने पहुंचे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र स्नान करने वालों भक्तों को शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी में पुण्य स्नान का सौभाग्य प्राप्त कर रहे सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. पावन संगम में ‘आस्था की डुबकी’ सभी के लिए शुभ-फलदायी हो, सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हों, माँ गंगा से यही प्रार्थना है.
इसे भी पढ़ें : जय मां शारदे… CM योगी ने प्रदेशवासियों बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं, कहा- नवसृजन और नवचेतना के उत्सव का पावन पर्व
बता दें कि प्रयागराज में माघ मेला की शुरूआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 3 जनवरी को संंगम तट पर हुई थी. कल्पवास के दौरान यहां सभी श्रद्धालु, संगम में डुबकी लगाकर माघ मेले में हिस्सा ले रहे हैं. देश और दुनिया के कोने-कोने से बच्चे,( Magh Mela 2026) बुजुर्ग, महिलाएं और युवा वर्ग के लोग तड़के से ही संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


