चित्रकूट. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कपड़ा कारोबारी के 13 साल के बेटे का अपहरण कर 40 लाख रुपए की फिरौती की मांग की. वहीं जब पैसे की डिमांड पूरी नहीं हुई तो दरिंदों ने बच्चे की हत्या कर बक्शे में लाश भरकर जमीन में दफना दिया. हालांकि, पुलिस ने एक आरोपी का एनकाउंटर कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं दूसरे के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए सरकार पर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- कलह बना काल! महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, इलाके में मची सनसनी, मौत के पीछे की वजह खंगाल रही खाकी

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, चित्रकूट की ये घटना शर्मनाक ही नहीं, बल्कि सिस्टम के मुंह पर तमाचा है. बरगढ़ बाजार के कपड़ा कारोबारी अशोक केसरवानी का 13 साल का बेटा आयुष घर के बाहर खेल रहा था. दरिंदों ने उसका अपहरण कर 40 लाख की फिरौती मांग की. लोकेशन से पता चला कि कातिल पड़ोसी इरफान के घर में ही छिपे थे. पुलिस को सुबह साढ़े 5 बजे एक बक्से के अंदर से मासूम का शव मिला. उसके सीने पर चोट के गहरे निशान पड़े थे.

इसे भी पढ़ें- खुल गया खूनी खेल का राजः रिश्तेदार न दोस्तों के साथ मिलकर की थी इंजीनियर अभिषेक यादव की हत्या, जानिए 6 महीने पर कैसे हुआ खुलासा…

आगे कांग्रेस ने कहा, क्या सरकार के पास इस बात का जवाब है कि गुंडे इतने निडर कैसे हो गए? क्या उत्तर प्रदेश में अब फिरौती और किडनैपिंग का दौर वापस आ गया है? सरकार और प्रशासन को जवाब देना होगा कि आखिर कब तक मासूमों की बलि चढ़ती रहेगी? एनकाउंटर तो हो गया, लेकिन आयुष अब कभी वापस नहीं आएगा.