कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- गुंडे इतने निडर कैसे हो गए? कारोबारी के 13 साल के बेटे की किडनैपिंग कर हत्या, कांग्रेस ने पूछा- क्या अब UP में फिरौती और किडनैपिंग का दौर वापस आ गया ?

लाइन बाजार थाना क्षेत्र जगतगंज बाजार के निकट ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव निवासी विकास कुमार यादव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पुजारी यादव अपनी बाइक से गुरुवार रात्रि लगभग 9:30 बजे अपने ननिहाल से वापस लौट रहे थे. जैसे ही यह जगतगंज के पास से गुजर रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए.

इसे भी पढ़ें- कलह बना काल! महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, इलाके में मची सनसनी, मौत के पीछे की वजह खंगाल रही खाकी

वहीं घायल अवस्था में देखकर सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों वा राहगीरों की एकत्रित हो गई. राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस बुलाकर खून से लथपथ अवस्था में पड़े रहे विकास को जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. काफी देर तक यह व्यक्ति अज्ञात रहा, लेकिन देर में सूचना देने पर घर वालों ने लाश को देखकर पहचान किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार वालों ने बताया कि अपने ननिहाल में खेत की जुताई कराकर घर वापस लौट रहे थे.