देहरादून. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में चल रही सीबीआई जांच को धूल झोंकना बताया है. वहीं उन्होंने किसान सुखवंत सिंह के आत्महत्या के मामले में हो रही जांच में हो रही कार्रवाई को भी जनता के सामने रखने की मांग की है.
पीसीसी चीफ ने कहा कि अंकिता भंडारी मामले में मुख्यमंत्री ने जो सीबीआई जांच का ऐलान किया, वो हम सभी की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है,. सीबीआई जांच की घोषणा हुए 10-12 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक टर्म्स ऑफ रेफेरेंस जारी नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद प्रकरण : समर्थन में उतरे उत्तराखंड के पंडे-पुजारी, कहा- ये कुठाराघात नहीं सहेंगे, सनातन धर्म की रीढ़ हैं शंकराचार्य
वहीं सुखवंत सिंह मामले को लेकर गोदियाल ने कहा कि ‘हम जब डीजीपी के पास गए थे, तब उन्होंने कहा था SSP पर कार्रवाई से पहले एक जांच होगी जिसमें 7 दिन का समय लगेगा. मैं पुलिस महानिदेशक से कहना चाहता हूं कि इस जांच में क्या कार्रवाई हुई है इसे जनता के समक्ष रखा जाए.’
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री का कर्त्तव्य बनता था जिस दिन सीबीआई जांच की घोषणा हुई थी उसी दिन टर्म्स ऑफ रेफेरेंस जारी होना था. हम जानना चाहते हैं किन बिंदुओं के आधार पर सरकार ने जांच की सिफारिश की है. एक दो दिन में सरकार अगर इसको सार्वजनिक नहीं करती तो हम फिर से आंदोलन करने को तैयार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


