जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। जम्मू आईजीपी के अनुसार, संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी उस्मान को मार गिराया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस की छोटी लेकिन साहसी टीम ने भारतीय सेना एवं सीआरपीएफ के सहयोग से घने जंगलों में छिपे इस खतरे को समाप्त कर दिया। आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर त्वरित घेराबंदी की गई, जिसमें भागने का कोई रास्ता नहीं बचा।
सूत्रों के मुताबिक, उस्मान पिछले 3-4 साल से अन्य आतंकवादियों के साथ डोडा-उधमपुर-कौथा इलाके में एक्टिव था। एनकाउंटर की साइट से अमेरिका में बनी M4 राइफल, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों और उस्मान का इससे पहले कठुआ, डोडा, बसंतगढ़, उधमपुर में भी आमना-सामना हुआ, लेकिन वो हर बार बच कर निकल जाता था। इस पर सुरक्षाबलों ने उसे ढेर कर दिया। आईजीपी जम्मू ने भी उस्मान के मारे जाने की पुष्टि की है।
जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेंड आतंकी
बता दें कि, आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षबल जम्मू-कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। आतंकी के छिपे होने की खबर मिलते ही बिलावर के जनरल एरिया में सुबह होते ही ऑपरेशन तेज हुआ, जहां सुरक्षाबलों ने पूर्ण नियंत्रण स्थापित कर लिया। बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी उस्मान पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेंड सदस्य था। भारत में वो किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था। आईजीपी ने पुष्टि की कि सर्च ऑपरेशन जारी है तथा अन्य संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।
पिछले हफ्ते सुरक्षाबलों की जॉइंट टीम ने बिलावर इलाके में ही आतंकियों के 3 ठिकानों का भंडाफोड़ किया था। मौके से कई चीजें बरामद की गईं थीं। आज से पहले 7 जनवरी और 13 जनवरी को भी बिलावर इलाके के ही कहोग और नजोत जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


