वीरेंद्र कुमार/ नालंदा। शहर के मुख्यालय स्थित महिला थाना के सामने शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब घरेलू विवाद को लेकर वर पक्ष और वधू पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिससे थाना परिसर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई।
छह महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, देकपुरा गांव निवासी सुग्रीव पासवान की शादी करीब छह महीने पहले मसिया गांव की रहने वाली अमृता कुमारी से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बढ़ने लगा, जो धीरे-धीरे गंभीर रूप लेता चला गया
वर पक्ष ने लगाया भूत-प्रेत का आरोप
वर पक्ष का आरोप है कि उनकी बहू अमृता कुमारी पर भूत-प्रेत का साया है। परिजनों का कहना है कि वह कई बार रात के अंधेरे में अचानक घर से बाहर निकल जाती थी, जिससे पूरा परिवार भयभीत रहता था। आरोप है कि बार-बार समझाने के बावजूद उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
झाड़-फूंक के बाद भी नहीं सुलझा मामला
परिजनों के अनुसार, इस समस्या से निजात पाने के लिए गांव के भगत से झाड़-फूंक भी कराई गई, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव और बढ़ गया और मामला महिला थाना तक पहुंच गया।
थाने के बाहर चला घंटों ड्रामा
महिला थाना के सामने दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और जमकर हंगामा किया। घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। काफी देर बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया।
पुलिस ने दी आपसी सुलह की सलाह
पुलिस का कहना है कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है। फिलहाल दोनों पक्षों को आपसी बातचीत से समाधान निकालने की सलाह देकर घर भेज दिया गया है। हालांकि, यह मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


