Arshdeep Singh Shameful Record. जब किसी गेंदबाज का दिन नहीं होता, तो उसकी कैसी हालत हो सकती है, इसका ताजा उदाहरण अर्शदीप सिंह हैं. रायपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी भयंकर पिटाई हुई. अर्शदीप को पहले ही ओवर में 18 रन पड़े, फिर दूसरे ओवर में भी 18 रन लुटाए. पहले दोनों ओवरों में कीवी बल्लेबाजों ने उनकी इतनी पिटाई कर डाली कि अर्शदीप के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ये वो रिकॉर्ड है, जो कोई भी बॉलर अपने नाम कभी नहीं करना चाहेगा, लेकिन आज का दिन अर्शदीप के लिए बेहद खराब रहा.

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवरों में 208 रन बनाए हैं. अर्शदीप सबसे महंगे बॉलर रहे. उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवरों में 13.20 की इकॉनमी से 53 रन लुटाए. सबसे बढ़िया बॉलिंग कुलदीप यादव ने की, जिन्होंने 4 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट निकाले. अब सवाल ये है कि 56 रन लुटाने वाले अर्शदीप के नाम कौन सा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है?

अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (Arshdeep Singh)

दरअसल, अर्शदीप सिंह पारी का पहला ओवर लेकर आए थे, जिसमें कीवी ओपनर डेवोन कॉन्वे ने कुल 18 रन बटोरे. इसमें 3 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 18 रन बटोरे. यह टी20 इंटरनेशनल में भारतीय पारी का पहला संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है. अर्शदीप अब भुवनेश्वर कुमार के साथ नंबर एक पर काबिज हो गए हैं. भुवी ने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ पहले ओवर में कुल 18 रन दिए थे. रविचंद्रन अश्विन 17 रन के साथ नंबर 2 पर हैं. ये वो अनचाहा रिकॉर्ड है, जिससे हर बॉलर बचना चाहता है.

पहले 2 ओवरों में लुटाए 36 रन

पहले ओवर में 18 रन लुटाने के बाद जब अर्शदीप अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर आए, तो उन्हें फिर मार पड़ी. पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने फिर से 18 रन लुटा दिए. इस तरह पहले दो ओवरों में कुल 36 रन लुटाए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. अगर मैच की बात करें, तो कीवी टीम ने 209 रनों का टारगेट दिया है, जिसका टीम इंडिया पीछा कर रही है.