Bihar Top News Today 23 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 23 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सनकी आशिक बना शैतान

फुलवारीशरीफ। पटना जिले में एकतरफा प्यार की खौफनाक वारदात सामने आई है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के बेरिया गांव में 17 वर्षीय छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा ने 6 दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फर्जी लॉटरी टिकट में 5 आरोपी गिरफ्तार

किशनगंज। पुलिस ने शहर में सक्रिय एक अंतर-राज्यीय जाली लॉटरी सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। कसेरा पट्टी रोड स्थित वार्ड संख्या-05 में की गई सघन छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद नसीम समेत कुल पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में करीब 16 लाख रुपये मूल्य की फर्जी लॉटरी टिकटें भी बरामद की गई हैं।

भाजपा कर्मचारी सुनेंगे मन की बात

पटना। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में अलग ही व्यवस्था देखने को मिलेगी। पहली बार ऐसा हुआ है कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में इस कार्यक्रम को लेकर सूचना चिपकाई गई है कि वहां केवल कर्मचारी ही मन की बात सुनेंगे। पार्टी के नेता, पदाधिकारी और मंत्री कार्यक्रम के समय अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे।

थाने में भूत-प्रेत को लेकर महाभारत

नालंदा। शहर के मुख्यालय स्थित महिला थाना के सामने शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब घरेलू विवाद को लेकर वर पक्ष और वधू पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिससे थाना परिसर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई।

कैमूर के छात्रों को बड़ी सौगात

कैमूर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कैमूर जिले के छात्रों को बड़ी सौगात मिली है। अब एएनएम एवं जीएनएम कोर्स की तैयारी के लिए छात्रों को पटना या बनारस नहीं जाना पड़ेगा। जिले के भभुआ शहर में हवाई अड्डा के समीप सक्सेज करियर पॉइंट क्लास कोचिंग का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्घाटन कैमूर के सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक ने किया।

लग्जरी टूरिज्म की शुरुआत

पटना। अब बिहार घूमना पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक और लग्जरी हो गया है। बिहार पर्यटन विभाग ने 2.18 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई दो अत्याधुनिक कैरावैन बसों को लॉन्च किया है। पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद कैरावैन में सवार होकर इसकी सुविधाओं का अनुभव लिया।

नाबालिग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़

पश्चिम चंपारण। जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र से मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बगहा पुलिस ने नाबालिग बच्चों की तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए तीन मासूम बच्चियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। इस कार्रवाई के बाद मानव हित को लेकर बिहार पुलिस पर लोगों का भरोसा एक बार फिर मजबूत हुआ है।

अफवाहें निकलीं बेबुनियाद

पटना। बिहार कांग्रेस में कथित टूट और विधायकों की नाराजगी को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी ने स्पष्ट कहा है कि मीडिया में लगातार यह खबरें चलाई जा रही थीं कि कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ नहीं हैं, लेकिन यह पूरी तरह फर्जी और भ्रामक साबित हुई हैं।
उन्होंने बताया कि बिहार कांग्रेस के सभी विधायक आज दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले हैं। यह मुलाकात साफ तौर पर यह दर्शाती है कि बिहार कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और पार्टी में किसी भी तरह का बिखराव नहीं है।

रील बनाते हुए दो भाइयों की मौत

समस्तीपुर। जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोर भाइयों की जान चली गई। ताजपुर–बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान लगाए गए स्टॉप बैरियर से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, जिससे दोनों युवक करीब 20 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिर पड़े।

सनकी पड़ोसी का आतंक

पटना। राजधानी के खाजपुरा क्षेत्र अंतर्गत जगदेवपुरी कॉलोनी स्थित योगेंद्र अपार्टमेंट में रहने वाले करीब 14 फ्लैटों के लोग बीते कई महीनों से भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं। अपार्टमेंट के निवासियों ने फ्लैट संख्या 301 में रहने वाले सुमित रंजन श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनसे पूरे परिसर में दहशत फैल गई है।