वैशाली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 24 जनवरी को वैशाली जिले में प्रस्तावित समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कार्यक्रम के शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की तैयारियां की हैं।
DM-SP ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह और पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम स्थल और मार्गों पर कड़ी निगरानी
ब्रीफिंग के दौरान महुआ और जंदाहा स्थित कार्यक्रम स्थलों के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सभी भ्रमण मार्गों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन को प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा गया है।
400 से अधिक अधिकारी तैनात
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए 400 से अधिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
मेडिकल, अग्निशमन और आपदा टीमें अलर्ट
आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेडिकल, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का लक्ष्य तय किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


