UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में काले बादल छाए रहे। जिसे आज यूपी वासियों को राहत मिलेगी। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आज पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं। वहीं रविवार से फिर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी।

इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। आज महाराजगंज , बलरामपुर, सीतापुर,लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, हरदोई, अयोध्या, बहराइच और सिद्धार्थनगर जिले के आस-पास के इलाके में हल्की बारिश (UP Weather Update) हो सकती है। साथ ही यहां 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 24 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने के मुताबिक 26 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। जिसका असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को (UP Weather Update) मिलेगा। अनुमान है कि आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा।