CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में सुबह और शाम के वक्त ठंड का अहसास सास हो रहा है. इससे आगामी दिनों में राहत मिलने की संभावना है. तापमान अगले 48 घंटों में बढ़ने वाला है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना जताई है.


पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 05.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया. कहीं पर भी बारिश दर्ज नहीं की गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में बना स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र वहीं बना हुआ है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से करीब 9.4 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है और ऊंचाई के साथ उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है. इसके अलावा, पूर्वी हवाओं में एक द्रोणिका 85 डिग्री पूर्वी देशांतर और 10 डिग्री उत्तरी अक्षांश के दक्षिण में समुद्र तल से लगभग 0.9 किलोमीटर ऊपर सक्रिय है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के ऊपर औसत समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 135 नॉट की रफ्तार वाली उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम भी बनी हुई है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में शनिवार को धुंध छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


