समस्तीपुर। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के अवसर पर आज समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरीग्राम पहुंचकर जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
स्मृति भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा
मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लेंगे। इसके बाद वे जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात भी करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल है और गांव को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
पुस्तक विमोचन और विकास कार्यों का उद्घाटन
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर की पुस्तक ‘मेरी संसदीय स्वर’ का विमोचन करेंगे। इसके साथ ही कर्पूरीग्राम में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे। पंचायत सरकार भवन का निर्माण करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जबकि 20 बेड वाले स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार देर शाम डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी अरविंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को समय पर अपनी-अपनी प्रतिनियुक्ति स्थलों पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। हेलीपैड, स्मृति भवन और महाविद्यालय परिसर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


