National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (23 जनवरी 2026) की खबरों मेंडोनाल्ड ट्रंप के दामाद संग रात भर चली पुतिन की मीटिंग, भारत बन सकता है दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी, 5 साल बच्चे को US इमिग्रेशन एजेंटों ने हिरासत में लिया, 2,380 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज चुकाए बिना ही अमेरिका ने WHO छोड़ा प्रमुख रहा।

1 डोनाल्ड ट्रंप के दामाद संग रात भर चली पुतिन की मीटिंग

वैश्विक राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है। दावोस में डोनाल्ड ट्रंप ने बोर्ड ऑफ पीस के गठन का ऐलान किया, वहीं रूस की राजधानी मॉस्को में पूरी रात अहम वार्ता चली। लंबे समय बाद अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन में रातभर मौजूद रहे। बैठक का मकसद यूक्रेन के साथ चार साल से चली आ रही जंग को समाप्त करना था। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद रहे और उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि समझौता तभी संभव है जब कब्जे वाले इलाकों को मान्यता दी जाए और यूक्रेन वहाँ से पीछे हटे। हालांकि, यूक्रेन के लिए इस प्रस्ताव को स्वीकार करना आसान नहीं होगा, क्योंकि यह उसके लिए बड़ी भू-राजनीतिक चुनौती बन सकता है।

पढ़े पूरी खबर…..

2 भारत बन सकता है दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी

India Economy Growth: भारत इस समय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. जल्द ही भारत जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच सकता है. फिलहाल अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है और चीन दूसरे नंबर पर है. मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए India economy growth वैश्विक निवेशकों के लिए बड़ा फोकस बन गया है.

पढ़े पूरी खबर…..

3.  5 साल बच्चे को US इमिग्रेशन एजेंटों ने हिरासत में लिया

अमेरिका से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मिनेसोटा के एक प्री-स्कूल से घर लौट रहे 5 वर्षीय मासूम बच्चे को उसके पिता के साथ फेडरल एजेंटों ने हिरासत में लिया। पिता और बच्चे को टेक्सास के एक हिरासत केंद्र में ले जाया गया। कोलंबिया हाइट्स पब्लिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट की अधीक्षक ज़ेना स्टेनविक ने बताया कि हिरासत में लिए गए चार नाबालिगों में लियाम कोनेजो रामोस भी शामिल है। इनके अलावा हिरासत में लिए गए अन्य बच्चे हैं: दो 17 वर्षीय किशोर और एक 10 वर्षीय बच्चा।

पढ़े पूरी खबर…..

4.  2,380 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज चुकाए बिना ही अमेरिका ने WHO छोड़ा

अमेरिका आधिकारिक तौर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर हो गया है। अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (HHS) ने कहा कि WHO को दी जाने वाली सभी धनराशि बंद कर दी गई है और अमेरिकी कर्मचारियों को इसके मुख्यालय और दुनिया भर के कार्यालयों से वापस बुला लिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन WHO से बाहर निकलने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे।

पढ़े पूरी खबर…..

5 भारतीय रेलवे का पत्थरबाजी के खिलाफ देशव्यापी अभियान

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ देशव्यापी अभियान शुरू किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस खतरनाक प्रवृत्ति से न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँच रहा है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई से दिसंबर 2025 के बीच पूरे देश में पत्थरबाजी की 1,698 घटनाएं दर्ज की गईं। इन मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए RPF ने अब तक 665 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अभियान का उद्देश्य रेल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना, ट्रेनों और रेलवे संपत्ति की रक्षा करना और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त संदेश देना है।

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

तिरुवनंतपुरम में गरजे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल और तमिलनाडु के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए यहाँ पहुंचे हुए है. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया और एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि लोन बांटे. इसके साथ ही उन्होंने आज तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और एक त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच एक नई पैसेंजर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने मौजूदा वामपंथी सरकार पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने विजयन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, केरल में बदलाव होकर रहेगा. (पढ़े पूरी खबर)

बिना हेलमेट-रेड लाइट जंप करना पड़ेगा भारी: सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने मोटर वाहन नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन कर दिया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि एक वर्ष में पांच या इससे अधिक ट्रैफिक उल्लंघनों पर ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड किया जा सकेगा. यह प्रावधान 1 जनवरी 2026 से प्रभावी है तथा हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट की अनदेखी या रेड लाइट तोड़ना जैसी सामान्य गलतियों के प्रति लोगों को जागरुक करना और नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई करना है. (पढ़े पूरी खबर)

16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं यूज कर पाएंगे सोशल मीडिया: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने पिछले महीने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए TikTok, X (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और स्नैपचैट जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस कानून के तहत न तो बच्चे नए अकाउंट बना सकते हैं और न ही पुराने अकाउंट चालू रख सकते हैं। आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। यह खुलासा राज्य के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान ब्लूमबर्ग से बातचीत में किया। (पढ़े पूरी खबर)

‘हिंदुओं को डराने के लिए दिया भड़काऊ बयान’: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को एआईएमआईएम कारपोरेटर सहर शेख के ‘भड़काऊ’ बयान को लेकर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई और मामले में कार्रवाई की मांग की. सहर शेख ने अपनी जीत के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए ठाणे के मुंब्रा इलाके को पूरी तरह ‘हरे रंग में रंग’ देने की बात कही थी. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 15 जनवरी को हुए ठाणे महानगरपालिका चुनाव (TMC) में 131 में से पांच सीटें जीतीं. (पढ़े पूरी खबर)

केरल की राजनीति में जमात-ए-इस्लामी ने खड़ा किया नया विवाद: केरल की राजनीति में जमात-ए-इस्लामी के नेता के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। अपने फेसबुक पोस्ट में शेख मुहम्मद कराकुन्नू ने कहा है कि पैगंबर मुहम्मद से प्रेम करने वाला कोई भी सच्चा आस्तिक इस्लामी गणराज्य को अस्वीकार नहीं कर सकता है। उनके इस बयान को लेकर सीपीएम ने कांग्रेस पार्टी को भी घेर लिया है। (पढ़े पूरी खबर)

जम्मू में मौसम की पहली बर्फबारी: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। जम्मू स्थित कटरा में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, जिसके बाद वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा रोक दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसको लेकर सूचना जारी की है। बोर्ड का कहना है कि जैसे ही मौसम खुलेगा यात्रा दोबारा से शुरू कर दी जाएगी। बीती रात से त्रिकुट पर्वत और दरबार के आसपास बर्फबारी से नजारा बदल गया है। (पढ़े पूरी खबर)

सबरीमाला सोना चोरी मामले पर PM का केरल के लोगों से वादा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबरीमाला मंदिर में सोना चोरी को लेकर केरल के लोगों से बड़ा वादा किया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है, तो सबरीमाला सोने मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने यह टिप्पणी केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में की, जहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m