IND vs NZ 2nd T20I : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच भारत ने 7 विकेट से जीता. इस मुकाबले में ईशान किशन ने बल्ले से तबाही मचाई. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 76 रन कूटे और अभिषेक शर्मा का एक तूफानी रिकॉर्ड तोड़ दिया.

IND vs NZ 2nd T20I. कमबैक हो तो ईशान किशन जैसा. हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे, इसके पीछे ईशान किशन की वो विस्फोटक पारी है, जिसके दम पर उन्होंने रायपुर में गर्दा उड़ा दिया. फैंस का दिल जीता और साथी खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का एक खास रिकॉर्ड महज 48 घंटों के भीतर ही ध्वस्त कर दिया. ईशान किशन के लिए दूसरा टी20 बेहद अहम इसलिए था, क्योंकि वो नागपुर में खेले गए पहले टी20 में सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे. पूरे 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने के बाद पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद उन पर दबाव था, लेकिन किशन इस दबाव में बिखरे नहीं बल्कि निखरकर सामने आए. तीसरे टी20 में क्रीज पर आते ही उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश कर डाली.
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ईशान किशन उस वक्त बैटिंग करने आए थे, जब टीम इंडिया ने अपने दोनों ओपनर सिर्फ 6 रनों के स्कोर पर खो दिए थे. सबसे पहले संजू सैमसन 5 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए थे, फिर अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद पर चलते बने. 6 रनों पर ओपनिंग जोड़ी लौट चुकी थी, टीम मुश्किल में थी, ऐसे में ईशान किशन ने क्रीज पर आकर जो किया, उसे देखकर सभी हैरान रह गए.
21 बॉल पर फिफ्टी ठोक किया बड़ा कमाल
किशन ने क्रीज पर आते ही चौके-छक्के लगाए और तूफानी अंदाज में फिफ्टी ठोक दी. उन्होंने सिर्फ 21 बॉल पर 50 रन पूरे किए. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भारत की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी है. जिसके दम पर उन्होंने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभिषेक ने इस सीरीज के पहले टी20 में यानी 48 घंटे पहले ही 22 बॉल पर फिफ्टी बनाई थी, लेकिन अब किशन इस मामले में उनसे आगे निकल चुके हैं.
उड़ाए 15 चौके-छक्के
रायपुर टी20 में किशन ने सिर्फ 32 बॉल पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रन ठोके. मतलब कुल 15 बाउंड्री. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 237.50 का रहा, जिसने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को बैकफुट पर धकेल दिया. किशन ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और कीवी टीम के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी.
क्यों जरूरी थी ये पारी?
ईशान किशन के लिए यह पारी खेलना इसलिए भी जरूरी था, ताकि प्लेइंग 11 में जगह बनी रहे, क्योंकि चौथे टी20 में चोट से रिकवर होकर तिलक वर्मा वापस लौट सकते हैं. ऐसे में किशन को बाहर किया जा सकता था, जो उनकी जगह नंबर 3 पर खेल रहे हैं. चूंकि अब किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में 76 रन ठोक दिए हैं, तो उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर करना मुश्किल होगा. अब तिलक की वापसी होने पर संजू सैमसन की प्लेइंग 11 से विदाई हो सकती है, क्योंकि वो इस सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे हैं. तिलक लौटेंगे तो वो नंबर 3 पर खेलेंगे और ईशान किशन ओपनर के तौर पर मैदान पर उतर सकते हैं.
मैच का लेखा-जोखा
अगर मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 207 रन किए थे. भारत ने सिर्फ 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर यह टारगेट चेज कर लिया. वो भी तब, जब ओपनिंग जोड़ी सिर्फ 6 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद नंबर 3 पर आए ईशान किशन ने 32 बॉल पर 76 रन ठोके. नंबर 4 पर उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 बॉल पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए. नंबर 5 पर उतरे शिवम दुबे ने 18 बॉल पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 36 रन किए और जीत दिलाकर वापस लौटे.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


