Team India T20I Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया रायपुर टी20 मुकाबला कई मायनों में खास रहा. भारत ने 209 रनों का टारगेट सिर्फ 15.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के दम पर उसने 2 महारिकॉर्ड बनाए हैं.

Team India T20I Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की धूम है. पहला मुकाबला नागपुर में हुआ और दूसरा मैच रायपुर में. भारत ने दोनों मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली. अभी तीन मैच होना बाकी हैं, लेकिन यहां बात सिर्फ रायपुर टी20 की है, जो एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग मुकाबला रहा. 23 जनवरी की शाम खेले गए इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश हुई और फैंस को खूब मजा आया. टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उसने 209 रनों के टारगेट को सिर्फ 92 गेंदों में हासिल कर लिया. मतलब 28 गेंदें बाकी रहीं. यह टी20 में टीम इंडिया का सबसे तेज सफल रन चेज है.

दरअसल, न्यूजीलैंड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रनों का टारगेट दिया था. फिर पहले 2 ओवर में भारत के 2 विकेट निकाल लिए. अभिषेक शर्मा खाता नहीं खोल सके और संजू सैमसन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से कीवी टीम को लगा कि मैच में उसकी मजबूत पकड़ है, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऐसा तूफान मचाया कि सभी हैरान रह गए. ईशान किशन तीसरे नंबर पर उतरे और 21 गेंदों में फिफ्टी ठोकी. फिर सूर्यकुमार यादव ने भी तबाही मचा दी.

सूर्या और ईशान दोनों ने मिलकर 122 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया की जीत की कहानी लिखी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 76 रन बनाए. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच को भारत ने 7 विकेट से जीता और 2 धांसू रिकॉर्ड बनाकर रिकॉर्ड बुक हिला दी.

पहला रिकॉर्ड- छठी बार 200 प्लस रनों का सफल रन चेज

भारत ने 209 रनों के टारगेट को सिर्फ 15.2 ओवर में चेज करके इतिहास रचा. टीम इंडिया अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 या उससे ज्यादा रन चेज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन चुकी है. उसने छठी बार ऐसा कर दिखाया है. इस मामले में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 बार 200 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट हासिल किया है.

T20I में सबसे ज्यादा बार 200+ रन का टारगेट चेज करने वाली टीमें

ऑस्ट्रेलिया– 7 बार
भारत– 6 बार
दक्षिण अफ्रीका– 5 बार
पाकिस्तान– 4 बार
इंग्लैंड-3 बार

दूसरा रिकॉर्ड- भारत ऐसा करने वाला पहला एशियाई देश बना

दूसरा रिकॉर्ड यह है कि भारत ने रायपुर टी20 मैच के साथ अपने घर में 100 मुकाबले पूरे कर लिए. वह पूरे एशिया में ऐसी पहली टीम बनी है, जिसने अपने घर में 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. यह कमाल न तो पाकिस्तान कर पाया और न ही कोई दूसरा एशियाई देश. वहीं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है, जिसने 113 मैच खेले हैं. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है, जो अब तक 108 मैच खेल चुकी है. तीसरे नंबर पर भारत आ चुका है, जिसके नाम अब 100 मैच दर्ज हो गए हैं. भारत ने अपने घर में 100 में से 68 मुकाबले जीते हैं, जबकि 29 हारे हैं. 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका.

अपने घर पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले देश

न्यूजीलैंड– 113
वेस्टइंडीज– 108
भारत– 100
दक्षिण अफ्रीका– 84
जिम्बाब्वे– 84
बांग्लादेश– 82