रमेश बत्रा,तिल्दा-नेवरा। नगर पालिका परिषद् के निवर्तमान अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस में प्रवेश किया है. उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी कांग्रेस प्रवेश किया. राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राम गिडलानी और जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने अग्रवाल और उनके समर्थकों का स्वागत किया.
कांग्रेस प्रवेश की खबर मिलते ही तिल्दा-नेवरा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी की. कांग्रेस प्रवेश के दौरान उपस्थित प्रदीप अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, ओम ठाकुर, हर्षवर्धन शर्मा, दिलीप वर्मा, विक्रम रंगलानी, पुनाराम वर्मा, डिगेश्वर वर्मा ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.
गौरतलब है कि अग्रवाल भाजपा के नेता थे, लेकिन पिछले नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने अध्यक्ष का प्रत्याशी नहीं बनाया, तो उन्होंने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत दर्ज की थी. बगावत करने के कारण उन्हें भाजपा से निष्काशित कर दिया गया. भाजपा से निष्काशन के पांच साल बाद अग्रवाल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि साफ-सुथरी और स्वच्छ छवि वाले नेता को ही कांग्रेस में प्रवेश दिया जाता है. महेश अग्रवाल की छवि भी स्वच्छ है. स्वच्छ छवि के कारण ही उन्होंने पिछले चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में जीत दर्ज की थी. पालिका अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने नगर विकास के लिए बेहतर काम किया. उन पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगा. तिल्दा में कांग्रेस संगठन पहले से ही मजबूत है. अग्रवाल के आने से और ज्यादा मजबूती मिलेगी.
कांग्रेस प्रवेश के बाद महेश अग्रवाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में किये जा रहे कार्यों से बहुत प्रभावित हैं. वे नरवा-गरुआ घुरुवा-बाड़ी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं. साथ ही, पौनी पसारी योजना, राजीव गाँधी आश्रय योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए भी बेहतर काम किया जा रहा है.