कुंदन कुमार/पटना। बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार ने आरसीपी सिंह के बयान पर कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वही आरसीपी सिंह हैं जो कभी जदयू को हराने के लिए उन दलों के साथ खड़े थे, जो खुद जदयू को 25 सीट मिलने पर सवाल उठा रहे थे। ऐसे लोगों ने जदयू को समाप्त करने की साजिश रची थी।

श्रवण कुमार ने कहा कि आज आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि बिहार की जनता ने उन्हें पूरी तरह ठेंगा दिखा दिया है। जिस पार्टी के साथ वे गए, वहां उन्हें एक भी सीट नहीं मिली। भाजपा में जाने के बाद भी उनकी राजनीति काम नहीं आई। उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह जैसे नेताओं को जवाब देने के लिए जदयू नेताओं को सोचने-समझने की जरूरत नहीं है, जनता ने पहले ही उन्हें जवाब दे दिया है।

कर्पूरी ठाकुर की विरासत पर राजद को घेरा

राजद द्वारा कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि अगर किसी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आगे बढ़ाया है और उनके सच्चे वारिस हैं, तो वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, न कि राजद।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने वालों को बिहार की जनता ने 25 सीट देकर उनका हश्र दिखा दिया। वहीं जदयू को जनता ने सत्ता में दोबारा बैठाकर यह साबित कर दिया कि बिहार किसके साथ है।