Rajnandgaon-Khairagarh City Update: छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव, खैरागढ़ जिलों के प्रशासनिक, रेल और कृषि से जुड़े अहम मुद्दों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की घटनाएं भी सामने आई हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण में बड़ी संख्या में वोटरों के नोटिस का जवाब न मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ी है, वहीं रेलवे लाइन विस्तार कार्य के चलते कई ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पढ़िये जिलों से संबंधित प्रमुख खबरें…

रेलवे लाइन विस्तार कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द
राजनांदगांव. तीसरी रेलवे लाइन विस्तार कार्य के चलते 24 से 31 जनवरी तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.
24 से 31 जनवरी तक रद्द ट्रेनें
- 58817 तुमसर रोड–तिरोड़ी पैसेंजर
- 58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–तिरोड़ी पैसेंजर
- 58818 तिरोड़ी–तुमसर रोड पैसेंजर
- 68715 बालाघाट–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–तिरोड़ी मेमू
- 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–बालाघाट मेमू
- 58816 तिरोड़ी–तुमसर रोड पैसेंजर (प्रभावित)
28 से 31 जनवरी तक रद्द ट्रेनें
- 68741 दुर्ग–गोंदिया मेमू
- 68742 गोंदिया–दुर्ग मेमू
- 68743 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू
- 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू
- 68713 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू
- 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू
- 68711 डोंगरगढ़–गोंदिया मेमू
- 68712 गोंदिया–डोंगरगढ़ मेमू (प्रभावित)
आंशिक रूप से चलने वाली ट्रेनें
- 78811 तुमसर रोड–तिरोड़ी मेमू (तुमसर रोड से गोबरवाही तक)
- 78814 बालाघाट–तिरोड़ी मेमू (बालाघाट से गोबरवाही तक)
नियंत्रित ट्रेनें
- 29 जनवरी: 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–कोरबा एक्सप्रेस (30 मिनट नियंत्रित)
- 31 जनवरी: 12833 अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस (40 मिनट नियंत्रित)
रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की है.
अंतिम नोटिस मोहलत के बाद भी 8 हजार वोटरों ने नही दिया नोटिस का जवाब
राजनांदगांव. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान जारी नोटिस के बावजूद करीब 8 हजार सी-वोटरों ने निर्धारित समय-सीमा तक जवाब नहीं दिया. वहीं 10,530 मतदाताओं ने नोटिस का जवाब दिया है. वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने के कारण 18 हजार से अधिक मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए थे, जिनमें से बड़ी संख्या दावा-आपत्ति दर्ज नहीं करा सकी. प्रशासन के अनुसार 14 फरवरी तक सत्यापन व सुनवाई की प्रक्रिया जारी रहेगी, जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा.
94 फीसदी वितरण के बाद भी बीज की किल्लत, किसान परेशान
राजनांदगांव. खरीफ सीजन के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से 94 प्रतिशत बीज वितरण का दावा किए जाने के बावजूद किसानों को अब भी बीज की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. जिले में बीज वितरण के बाद भी कई समितियों में मांग के अनुरूप बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे समय पर बुवाई को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि बीज की कमी के चलते उन्हें निजी बाजार पर निर्भर होना पड़ रहा है.
कृषि विभाग के अनुसार जिले में निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले अधिकांश बीज का वितरण किया जा चुका है, जबकि शेष मांग की पूर्ति के प्रयास जारी हैं. विभाग का दावा है कि उपलब्धता बढ़ाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति अब भी संतोषजनक नहीं है. किसानों ने जल्द बीज आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि फसल उत्पादन प्रभावित न हो.
करोड़ों की साइबर ठगी का नेटवर्क उजागर, फरार फर्जी खाताधारक गिरफ्तार
खैरागढ़. जिले में साइबर अपराध के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने करोड़ों की साइबर ठगी में शामिल फरार फर्जी खाताधारक को गिरफ्तार किया है. आरोपी विभिन्न बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगों को उपलब्ध कराता था. जांच में सामने आया है कि इन खातों के माध्यम से करीब 8.65 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन किया गया.
पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित कर आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार मामले में शामिल अन्य आरोपियों और पूरे नेटवर्क की तलाश जारी है, जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
ग्राम खेरी में बाहरी ईंट भट्टा संचालकों का आतंक, ग्रामीणों में दहशत
छुईखदान. ग्राम खेरी में बाहरी राज्यों से आए ईंट भट्टा संचालकों द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी किए जाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों के अनुसार बाहरी ईंट भट्टा संचालक और उनके साथ मौजूद लोग गांव में डंडे लेकर घूम रहे हैं और विरोध करने पर ग्रामीणों को डराया-धमकाया जा रहा है, जिससे गांव में भय और तनाव का माहौल बन गया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि बिना अनुमति ईंट भट्टों का संचालन किया जा रहा है और नियमों की अनदेखी की जा रही है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


