कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में माइनिंग के अवैध परिवहन की चेकिंग के दौरान सरकारी अमले पर हमला मामले में माइनिंग माफिया के खिलाफ 3 करोड़ 24 लाख की पेनाल्टी लगाई है। माइनिंग विभाग और राजस्व की जांच में खुलासा हुआ।
खनिज और माइनिंग विभाग की संयुक्त जांच में खुलासा
दरअसल अवैध रूप से सरकारी जमीन पर गिट्टी और एम सैंड का स्टॉक किया गया था। अलॉट जमीन के अलावा अन्य जमीन पर भी माइनिंग की जा रही थी। घाघरा स्थित खसरा no 63 था अलॉट लेकिन खसरा no 64/1,64/2 और खसरा no 65 में माइनिंग हो रही थी। निर्माण कार्य में लगी ISC कंपनी को खसरा no 112 की जमीन पर माइनिंग की मंजूरी थी, लेकिन कंपनी खसरा no 110,113,111 और 117 पर भी खुदाई कर रही थी। खनिज और माइनिंग विभाग की संयुक्त जांच में यह खुलासा हुआ है।
यह था पूरा मामला
मानेगांव क्षेत्र में 9 जनवरी को माइनिंग माफिया रोहित जैन ने घेराव किया था। सरकारी कर्मचारियों को हाइवा से कुचलने की कोशिश थी। फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर कार अड़ाकर सरकारी अमला को रोका था। हाइवा के ड्राइवर से सरकारी कर्मचारियों को कुचलने की धमकी दी थी। रोहित जैन बीच सड़क पर सरकारी अमले को गाली गलौज कर रहा था। माइनिंग विभाग के लोग एम सैंड और गिट्टी से लोड हाइवा जब्त कर ले जा रहे थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


