राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी लग्जरी सुविधा वाला ओल्ड एज होम बनकर तैयार हो गया है। एक रूम का किराया 50 हजार रुपए मासिक होगा। भोपाल के लिंक रोड नंबर-3 पर 5 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है।

परिवहन विभाग की सख्ती: एआईएस मानक पूरे नहीं करने वाली बसें होंगी ब्लैकलिस्ट, 153 स्लीपर बस

56 बुजुर्गों के हिसाब से व्यवस्था

दरअसल यह सामाजिक न्याय विभाग का नवाचार है। 12 सिंगल बेड और 34 कमरें है। इसमें 56 बुजुर्गों के हिसाब से व्यवस्था है। पूरी बिल्डिंग में एयर कंडिशनल रूम, टीवी, फ्रिज, गर्म एवं ठंडे पानी की सुविधा है। हर रूम में बालकनी, डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवाएं भी मौजूद है। फिजियोथेरिपी सेंटर, आपातकालीन चिकित्सा सहायता सुविधा भी है। मनोरंजन एवं लाइब्रेरी, ओपन मेस, डाइनिंग हॉल विशेष, पॉथ-वे, प्रत्येक कमरे में अटैच बाथरूम, सभी में कॉल बेल, इंटरकॉम, टेलीफोन की व्यवस्था है। सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा है।

अवैध परिवहन चेकिंग के दौरान हमले का मामलाः माइनिंग माफिया के खिलाफ 3 करोड़ 24 लाख की पेनाल्टी,

इतना है किराया
एक बेड 60 स्वेयर मीटर- 39490 रुपए
डबल बेड 90 स्क्वेयर मीटर- 43490 रुपए
डबल बेड रूम 56.5 स्क्वेयर मीटर- 38490 रुपए
सिंगल बेड रूम 49.2 स्क्वेयर मीटर- 49990 रुपए
सिंगल बेड रूम 35 स्क्वेयर मीटर- 47990 रुपए
सिंगल बेड रूम 33.5 स्क्वेयर मीटर- 45990 रुपए

दिल दहलाने वाली घटनाः कुएं में मिली 3 माह के मासूम और मां की लाश, हत्या या हादसा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m