कुंदन कुमार/पटना। बिहार में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से नई सरकार बनने के बाद गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपी गई थी। गृह मंत्री ने तीन महीने में अपराधियों को बिहार से बाहर कर देने का दावा किया था, लेकिन राजधानी पटना की तस्वीर इसके उलट नजर आ रही है। यहां लोग अपराधियों की दहशत में जीने को मजबूर हैं और अपराधी पूरी तरह बेखौफ दिखाई दे रहे हैं।
हत्या के आरोपी जमानत पर छूटे
मामला पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिस्कोमॉन कॉलोनी का है। भीड़भाड़ वाले इलाके में शाम ढलते ही हत्याकांड के नामजद अभियुक्त, जो कोर्ट से जमानत पर रिहा हो चुके हैं, अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार के घर पर चढ़ आए। आरोप है कि केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए पहले धमकी दी गई और फिर जमकर पथराव किया गया।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
घटना के दौरान घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद परिवार में गहरा डर व्याप्त है।
पुराना हत्याकांड, नई दहशत
बताया गया कि 18 अप्रैल 2023 को जमीनी विवाद में प्रॉपर्टी डीलर अर्जुन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मोहल्ले के ही कई लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त विजय यादव समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद फिर से पीड़ित परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।
पीड़ित परिवार का दर्द
पीड़ित भारत भूषण ने बताया कि पिता की हत्या के बाद से परिवार डर के साये में जी रहा है। 21 जनवरी को हुई पथराव की घटना के दो दिन बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर वे घर से बाहर निकलते समय चेहरा ढककर चलती हैं।
पुलिस का बयान, कार्रवाई पर सवाल
पटना सिटी एसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर जांच की जा रही है, अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी होगी। हालांकि सवाल यह है कि बयान के बाद पुलिस की कार्रवाई जमीन पर कब दिखेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


