रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रेत माफिया का खौफ फिर से सामने आया है। सरसई थाना क्षेत्र के मुस्तरा गांव में देर रात रेत के ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प में बदल गया। रेत कंपनी शिवा कॉर्पोरेशन के चेक पोस्ट पर माफिया ने लाठी-डंडों और कट्टे से फायरिंग कर हमला कर दिया। इस हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

READ MORE: तेज रफ्तार ने ली महिला की जान: सड़क पार करते समय बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम, दिल दहला देने वाली घटना CCTV में कैद  

मिली जानकारी के अनुसार, सरसई थाना के मुस्तरा गांव में शिवा कॉर्पोरेशन कंपनी का ठेका है। कंपनी ने यहां अपनी चेक पोस्ट स्थापित की हुई है, जहां रॉयल्टी चेक की जाती है। रेत माफिया के लोग रात के अंधेरे में बिना रॉयल्टी चुकाए ट्रैक्टर से रेत निकालना चाहते थे। जब कंपनी के कर्मचारियों ने रोका, तो विवाद बढ़ गया। माफिया ने चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों और ग्रामीणों पर लाठियां-डंडे बरसाए और कट्टे से फायरिंग भी की।

READ MORE: भोपाल स्लाटर हाउस में गौमांस मिलने का मामला: नगर निगम ने 8 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, पुलिस ने फाइलें की जब्त 

इस हमले में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचाए गए। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही सरसई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक नामजद आरोपी और दो अज्ञात आरोपियों सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। एडीएसपी दतिया सुनील शिवहरे ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m