अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। रोहतास जिले में हथियार के बल पर लूटपाट एवं छिनतई करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। एक के बाद एक हो रही लूटपाट की घटनाओं से जहां जिलेवासी सहमे हुए हैं, वहीं पुलिस गश्त और कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत मडकन पुल के समीप का है, जहां शनिवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लगी है और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान शिवसागर के पखनारी गांव निवासी 40 वर्षीय राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है।
हथियार के बल पर लूटपाट
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सीएसपी संचालक राकेश कुमार सिंह अपनी स्कूटी से शनिवार को रायपुर चोर स्थित सीएसपी केंद्र पर जा रहे थे, तभी मडकन पुल के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा कर उन्हें हथियार का भय दिखा कर रोक लिया और लूटपाट की कोशिश करने लगे।
विरोध करने पर मारी गोली
वहीं राकेश कुमार ने साहस दिखाते हुए जब लूटपाट का विरोध किया, तो अपराधियों ने उनपर पर गोली चला दी। पैर में गोली लगते हीं सीएसपी संचालक लहुलुहान होकर गिर पड़े और अपराधियों ने उनके पास से डेढ़ लाख रुपये तथा गले से एक सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची शिवसागर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि फिलहाल घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द हीं उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


