मनोज यादव, कोरबा। रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल की लोहे की रेलिंग काटकर चोरी करने के मामले में कोरबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस संगठित चोरी के गिरोह का खुलासा करते हुए कुल 15 आरोपियों में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 10 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने गैस कटर की मदद से नहर पुल में लगी लोहे की रेलिंग काटकर चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 01 टाटा एस (छोटा हाथी) वाहन, 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, गैस कटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, मोबाइल फोन और 6,000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर लगभग 05 टन कटी हुई लोहे की रेलिंग भी जब्त की गई है।

प्रार्थी ने चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 17 जनवरी 2026 की दरमियानी रात रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगे लोहे के पुल/रेलिंग को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर चौकी सीएसईबी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में साइबर सेल कोरबा एवं चौकी सीएसईबी पुलिस को शामिल किया गया।

तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना और लगातार पतासाजी के आधार पर पुलिस ने कुल 15 आरोपियों की पहचान की, जिनमें असलम खान, मुकेश साहू उर्फ बरबटी, शिवा, सोनू मेमन, सुमित साहू, आदित्य यादव उर्फ आदि और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिक्चर शामिल हैं। इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. लोचन केवट (20 वर्ष)
  2. जयसिंह राजपूत (23 वर्ष)
  3. मोती प्रजापति (27 वर्ष)
  4. सुमित साहू (19 वर्ष)
  5. केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिच्चर (22 वर्ष) (सभी आरोपी थाना सिविल लाइन रामपुर, चौकी सीएसईबी क्षेत्र के निवासी हैं)

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

सभी गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में साइबर सेल कोरबा एवं चौकी सीएसईबी पुलिस की भूमिका को सराहनीय बताया है। फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या चोरी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।