लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में आज सुबह एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत कई दिन पहले हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह जंगल की ओर गए ग्रामीणों की नजर महिला के शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और प्रारंभिक जांच की। शव की स्थिति काफी खराब होने के कारण महिला की उम्र और पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार, महिला की मौत दुर्घटना से हुई है या फिर यह हत्या का मामला है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आसपास के थानों में गुमशुदा महिलाओं की रिपोर्ट खंगाली जा रही है, ताकि मृतका की शिनाख्त की जा सके।
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


