सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राष्ट्रीय अवकाश याने 26 जनवरी अबकी बार सोमवार पड़ रहा है. इस अवसर पर आप नंदनवन जंगल सफारी घूमने की इच्छा रखते हैं, तो खुश हो जाइए, क्योंकि वन विभाग ने सोमवार होने के बावजूद राजधानी के समीप स्थित सैर-सपाटे की महत्वपूर्ण स्थल को खुला रखने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें : राजधानी के रहवासियों को रजिस्ट्री के लिए नहीं लगाना पड़ेगा कलेक्टोरेट का चक्कर, खोले जाएंगे नए सब-रजिस्ट्री दफ्तर…
नंदनवन जंगल सफारी सोमवार को बंद रहता है. लेकिन 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के दौरान लोगों के परिवार के साथ बाहर घूमने के प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए अबकी बार सोमवार को भी स्थल को लोगों के लिए खुला रखा जाएगा. वन विभाग को उम्मीद है कि इस दिन बड़ी संख्या में लोग प्रकृति के बीच वन्य जीवों के साथ अपना दिन बिताएंगे.

रेंजर विजय पाटिल ने बताया सामान्यतः सोमवार को जंगल सफारी बंद रहती है, किंतु गणतंत्र दिवस के कारण इस व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया गया है. इसके स्थान पर 27 जनवरी, मंगलवार को नंदनवन जंगल सफारी पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. रेंजर ने पर्यटकों से अपील की कि वे अपनी यात्रा की योजना निर्धारित तिथि परिवर्तन को ध्यान में रखकर बनाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


