सोहराब आलम/ मोतिहारी। UGC के नए अधिनियम को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध शुरू हो गया है। सामाजिक संगठनों द्वारा जताए जा रहे इस विरोध के बीच बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में UGC को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।

कर्पूरी जयंती कार्यक्रम में बोले शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मोतिहारी में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को याद करते हुए सामाजिक न्याय और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने UGC अधिनियम को लेकर स्थिति स्पष्ट की।

शिक्षा बजट में बढ़ोतरी का दावा

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। राज्य के बजट में शिक्षा के लिए पर्याप्त राशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है और भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

निजी स्कूलों की मनमानी पर सख्ती

नए शैक्षणिक सत्र में किताब और ड्रेस की खरीद को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी पर भी शिक्षा मंत्री ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि ऐसे निजी विद्यालयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार छात्रों और अभिभावकों के हितों से किसी तरह का समझौता नहीं करेगी।