किंग कोहली की आईपीएल टीम खरीदेंगे वाले, अदार पूनावाला कितने हैं अमीर

अदार पूनावाला, वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं.

आईपीएल और कॉर्पोरेट जगत में इस समय एक बड़ी डील को लेकर चर्चाएं तेज है.

विराट कोहली की फ्रेंचाइजी को लेकर उठी इस चर्चा के बाद सबसे बड़ा सवाल यही सामने आ रहा है कि आखिर अदार पूनावाला कितने अमीर है और क्या वह आरसीबी जैसी महंगी टीम खरीदने की हैसियत रखते हैं.

अदार पूनावाला, वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं. वहीं  उनके पिता और सीरम इंस्टीट्यूट के संस्थापक साइरस पूनावाला की रियल टाइम नेटवर्थ करीब 18.8 अरब डॉलर बताई जाती है.

वहीं अदार पुनावाला पारिवारिक बिजनेस के साथ-साथ कई बड़े निवेशों के जरिए अरबों डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.

आदर पुनावाला की प्रमुख संपत्तियों में पूनावाला फिनकॉर्प में हिस्सेदारी, पुणे स्थित लग्जरी Ritz Carlton होटल में निवेश और लंदन के मेफेयर इलाके में स्थित आलीशान बंगला शामिल है.

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बरकरार, जानें 24 जनवरी का ताजा भाव