दुर्गेश राजपूत, नर्मदापुरम। मां नर्मदा प्रकटोत्सव और गौरव दिवस का दो दिवसीय आयोजन शुरू हो गया है। सेठानी घाट और पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है। उत्सव की शुरुआत सुबह 10.30 बजे सेठानी घाट पर मंगलाचरण से हो चुकी है। इस बार श्रद्धालुओं के लिए सबसे खास आकर्षण म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो होगा, जिसमें मां नर्मदा की गाथा दिखाई जाएगी। मुख्य आयोजन कल रविवार को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल मंच से मां नर्मदा का पूजन और अभिषेक करेंगे।

कलाकार श्वेता शर्मा और उनके साथी मां नर्मदा पर केंद्रित नृत्य करेंगे

प्राचीन सेठानी घाट रंग-बिरंगी इंद्रधनुषी रोशनी के साथ ही घाटों की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई कर उन्हें आकर्षक रूप दिया गया है। यह पहला मौका है जब नर्मदा प्रकटोत्सव पर श्रद्धालुओं को लेजर शो और म्यूजिकल फाउंटेन का अनुभव मिलेगा। सेठानी घाट पर मंगलाचरण और पूजन के बाद भजनांजलि हुई। ‘इंद्रधनुष’ कार्यक्रम के तहत रंगोली, चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिताएं भी की जा रही है। शाम को नित्य आरती समिति द्वारा महाआरती की जाएगी। इसके बाद शाम 7:30 बजे भोपाल की कलाकार श्वेता शर्मा और उनके साथी मां नर्मदा पर केंद्रित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे।

सभी तैयारियां पूरी

सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह ने बताया कि कल नर्मदा जयंती के दिन प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव मंच से मां नर्मदा की आरती करेंगे और उनका अभिषेक करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने बताया कि नगर पालिका द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की गई है। पंडित पंकज पाठक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नर्मदा जयंती की शुरुआत आज से हो गई है। इसके बाद कल बड़ी धूमधाम से शहरवासी एवं आसपास के जिलों से लोग यहां पधारेंगे और उत्सहपूर्वक नर्मदा जयंती महोत्सव में शामिल होंगे।

RKDF ग्रुप फर्जीवाड़ा मामला: राजस्थान SOG टीम को जांच में मिले कई संदिग्ध दस्तावेज, हार्ड डिस्क जब्त, 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m