अमेरिका में भीषण और ऐतिहासिक विंटर स्टॉर्म को देखते हुए एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट 25 जनवरी और 26 जनवरी के लिए रद्द कर दी हैं. एयरलाइन का कहना है कि ये फैसला यात्रियों और क्रू मेंबर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर बताया है कि अमेरिका के ईस्ट कोस्ट खासतौर पर न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आस-पास के इलाकों में रविवार (25 जनवरी) सुबह से सोमवार (26 जनवरी) तक भारी बर्फबारी और तेज ठंड पड़ने की संभावना है. इस दौरान उड़ान संचालन पर गंभीर असर पड़ सकता है. नेशनल वेदर सर्विस ने लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी है, क्योंकि सड़कों पर हालात बेहद खराब हो सकते हैं और बिजली गुल होने की भी संभावना है।
अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में आने वाले भीषण सर्दी तूफान के कारण एअर इंडिया ने न्यूयॉर्क और नेवार्क के लिए 25 और 26 जनवरी की उड़ानें रद्द कर दी हैं। भारी बर्फबारी और खराब मौसम की चेतावनी के मद्देनजर यात्रियों व क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
एअर इंडिया के अनुसार, 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद कर दी गई हैं। एयरलाइन ने कहा कि जिन यात्रियों की टिकट इन तारीखों की है, उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक जानकारी के लिए 24*7 कॉल सेंटर नंबर +91 1169329333 और +91 1169329999 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर एअर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर भी संपर्क कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विंटर स्टॉर्म को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और FEMA को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है. ट्रंप के मुताबिक फेडरल और लोकल एजेंसियों को आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विशेषज्ञों ने भी लोगों से अपील की है कि बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें और आधिकारिक मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें. एयर इंडिया के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भी अमेरिका के प्रभावित इलाकों के लिए उड़ान संचालन रद्द कर दिया है.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की करीब दो-तिहाई आबादी इस भीषण सर्दी के तूफान और अत्यधिक ठंड की चपेट में है। यह तूफान टेक्सास से लेकर न्यू इंग्लैंड तक 2000 मील से ज्यादा इलाके में फैल सकता है। भारी बर्फ और बर्फीली बारिश से बिजली की लाइनें प्रभावित हो सकती हैं, जिससे लाखों लोगों की बिजली कई दिनों तक गुल हो सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


