वाराणसी। मोक्ष नगरी वाराणसी में अब शवों की गिनती होगी। काशी में अब हर मोक्ष पाने वाले का हिसाब रखा जाएगा। श्मशान घाट और कब्रिस्तान में गिनती की जाएगी। श्मशान घाट पर शवों के पंजीकरण की सुविधा होगी। हरिश्चन्द्र घाट पर ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा दी जाएगी। 12 कब्रिस्तान पर पंजीकरण केंद्र खुलेगा और अंतिम संस्कार करने वाले लोगों की पहचान होगी। साथ ही मृतक का पंजीकरण में डिटेल लिया जाएगा।
मृतक का पंजीकरण में लिया जाएगा डिटेल
नगर निगम ने वाराणसी के 2 मणिकर्णिका घाट और महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट में निःशुल्क शवों की पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की है। ये सुविधा 24 घंटे तक जारी रहेगी और शव का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अब अब मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना भी आसान हो जाएगा। इस शव पंजीकरण के दौरान मृतक का पूरा विवरण, मौत का कारण और गवाह के साथ पारिवारिक जानकारी अंकित होगी। इस पहल को लोग काफी अच्छा कह रहे है।
READ MORE: ‘भाजपा बुरी तरह एक्सपोज…’, जाति जनगणना को लेकर अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- अधिसूचना में जाति का कॉलम तक नहीं
बता दें कि दशकों पहले यह सुविधा महाश्मशान में की जाती थी। जिसे 90 के दशक तक आते-आते पूरी तरह से बंद कर दिया गया लेकिन अब इसे नगर निगम फिर से शुरू कर रहा है। इसके माध्यम से आने वाले हर शव और उसके घरवालों की डाटा इंट्री होगी और परिजन को एक रसीद भी मिलेगी बिना पंजीकरण के शवदाह नहीं होगा। साथ ही रिकॉर्ड होने से शमशान घाट और परिजनों को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें


