पंजाब में पिछले दो दिनों से मौसम के बिगड़े मिजाज ने ठंड का सितम बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राज्य में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।

तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से राज्य में तापमान में 8.9 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को दिनभर जारी बारिश ने पंजाब के अधिकतर इलाकों में ठंड को और बढ़ा दिया। बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई जिसने किसानों को राहत के साथ-साथ चिंता में भी डाल दिया।

गुरदासपुर में 48.7 मिमी, पठानकोट में 34.2 मिमी, पटियाला में 14.8 मिमी, लुधियाना में 21.4 मिमी, अमृतसर में 25.2 मिमी, संगरूर में 20.0 मिमी, रूपनगर में 11.0 मिमी, मानसा में 4.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अमृतसर का अधिकतम तापमान 16.0 डिग्री, लुधियाना का 13.2 डिग्री, पटियाला का 13.0 डिग्री, पठानकोट का 12.5 डिग्री, बठिंडा का 18.0 डिग्री और फरीदकोट का 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में 6.4 डिग्री की वृद्धि हुई है और यह सामान्य से 5.4 डिग्री ऊपर है। सबसे कम तापमान 7.4 डिग्री लुधियाना में रिकॉर्ड किया गया।

लुधियाना कृषि विभाग के मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ. गुरदीप सिंह का कहना है कि यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक है। गेहूं और सरसों की फसल को बारिश की जरूरत थी जो अब पूरी हो गई है। सरसों एवं सब्जी के लिए भी बारिश बेहतर है। किसानों को इस बात का ध्यान अवश्य रखना होगा कि सरसों एवं सब्जी के खेतों में पानी जमा न हो।