लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ (Uttar Pradesh Day) के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह शामिल हुए. सीएम योगी ने अपने संबोध में कहा कि पिछले 11 वर्षों में हमने भारत की बदलती हुई तस्वीर देखी है, एक नए भारत का दर्शन किया है. ऐसे नए भारत के शिल्पी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर हमें प्राप्त हुआ है.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है, “मैं सभी यूपी वासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की हृदय से शुभकामनाएं देता हूं. मैं काशी का सांसद हूं और यूपी के लोगों ने मुझे चुनकर लोकसभा भेजा है. यूपी के लोगों से मुझे जो प्रेम और आत्मीयता मिली है, वह मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है.”
इसे भी पढ़ें : ‘गंगा-यमुना की पावन और उर्वर भूमि…’, लखनऊ पहुंचे अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- उत्तर प्रदेश रच रहा विकास के नए कीर्तिमान
योगी ने कहा कि आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कर-कमलों से ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन क्विजीन’ (ODOC) योजना का शुभारंभ किया गया. प्रदेश के 75 जनपदों की 75 विशिष्ट स्थानीय भोज्य और व्यंजन परंपराएं अब उत्तर प्रदेश की नई पहचान और शक्ति बनेंगी. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक नई योजना का शुभारंभ अमित शाह के कर-कमलों से प्रारंभ होगा और वह योजना है सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट इंडस्ट्रियल जोन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


