CG News : दिनेश द्विवेदी, कोरिया. कुछ दिनों पहले ‘कला प्रदर्शन’ के वायरल वीडियोज ने प्रदेशभर में खूब चर्चा लूटी. अब कोरिया जिले के ग्राम पंचायत पोड़ी से सामने आया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण रोजगार सहायक नाचा कार्यक्रम के दौरान खुलेआम नोट उड़ाते दिखाई दे रहा है.


देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक, सोनहत ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में शुक्रवार रात को नाचा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो ने सोशल मीडिया में खलबली मचा दी. दरअसल, वीडियो में पोड़ी पदस्थ रोजगार सहायक जिंदल साय कार्यक्रम का लुफ्त उठाते नजर आए. कार्यक्रम में उन्होंने जमकर पैसे भी लूटाए.
जांच व कार्रवाई की मांग
वीडियो सामने आने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है. वहीं मामले को लेकर अब जांच और कार्रवाई की मांग की जा रही है.
गरियाबंद-सूरजपुर से अश्लील वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि कुछ दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर मंच से अश्लीलता परोसी गई. गरियाबंद और सूरजपुर से सामने आए वीडियो ने समाजिक तौर पर शर्मसार किया. बार बालाओं ने खुलेआम अंग प्रदर्शन किया. दोनों ही मामलों में प्रशासन ने एक्शन भी लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


