प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। वार्ड नंबर-2 में सरस्वती पूजा पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डांस चल रहा था, तभी अचानक गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को भेजा गया वाराणसी
घटना के बाद मौजूद लोगों ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर और रामगढ़ थाना अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन जांच की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है।
हथियार की तलाश जारी
मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि घटना के बाद उसने हथियार रास्ते में फेंक दिया था, जो एक सार्वजनिक मार्ग होने के कारण अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


