Cuttack Leopard Attack: कटक. कटक जिले के नरसिंहपुर पश्चिम फॉरेस्ट रेंज के अनंतप्रसाद गांव में तेंदुए और एक युवक के बीच हुई हिंसक झड़प में तेंदुए की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई, जब तेंदुआ शुभ्रांशु भोल के खेत में घुस गया. इससे इलाके में दहशत फैल गई.
Also Read This: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला: सोमवार को नहीं होंगी विभागीय बैठक, सिर्फ जनसुनवाई पर रहेगा फोकस

Also Read This: ओडिशा डायमंड ट्रायंगल UNESCO: वर्ल्ड हेरिटेज बनने के एक कदम और करीब
जान बचाने की कोशिश में शुभ्रांशु ने खेत में रखे चाकू से तेंदुए पर हमला कर दिया. इस संघर्ष में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शुभ्रांशु के पैर, हाथ, चेहरा और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं. उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए कटक के SCB मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.
Also Read This: पोते की थी उम्मीद… मगर लड़की ने लिया जन्म, नाराज ससुर ने बहू को जिंदा जलाने की कोशिश
शुभ्रांशु के पिता सुदर्शन भोल ने बताया कि उनके बेटे ने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया. रेंजर प्रदीप नायक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने खेत से तेंदुए का शव जब्त कर लिया है. असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट मनोज पात्रा वैज्ञानिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई है.
Also Read This: माओवादी संगठन के भीतर हलचल, सीनियर महिला कैडर के आत्मसमर्पण की चर्चा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


