Republic Day vegetarian order Odisha: कोरापुट. कोरापुट जिले में इस साल गणतंत्र दिवस एक खास निर्देश के साथ मनाया जाएगा. 26 जनवरी 2026 को जिले में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक रहेगी.

Also Read This: खेत में घुसे तेंदुए और इंसान के बीच झड़प: तेंदुए की मौत, युवक की हालत गंभीर

जिला कलेक्टर मनोज सत्यबन महाजन ने आदेश जारी किया है कि गणतंत्र दिवस के दिन मांस, चिकन, मछली और अंडे की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी. यह फैसला राष्ट्रीय पर्व को एकरूपता और सम्मान के साथ मनाने के उद्देश्य से लिया गया है.

Republic Day vegetarian order
Republic Day vegetarian order

Also Read This: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला: सोमवार को नहीं होंगी विभागीय बैठक, सिर्फ जनसुनवाई पर रहेगा फोकस

यह निर्देश सभी ब्लॉक विकास अधिकारियों, तहसीलदारों और कार्यकारी अधिकारियों को भेजा गया है. उन्हें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इस आदेश को सख्ती से लागू करने को कहा गया है. साथ ही निगरानी रखने और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे गणतंत्र दिवस के सम्मान में उस दिन शाकाहारी भोजन अपनाएं.

Also Read This: ओडिशा डायमंड ट्रायंगल UNESCO: वर्ल्ड हेरिटेज बनने के एक कदम और करीब