MP Road Accident: मध्य प्रदेश में शनिवार को 2 अलग-अलग जिलों में दर्दनाक सड़क हादसे हुए। बैतूल में एक ट्रक ने महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत ही गई। उसके साथ मौजूद नन्हे बच्चे की जान बच गई। वहीं नरसिंहपुर में डिवाइडर पर ऑटो चढ़ने से महिला घायल हो गईं। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा 

अमित पवार, बैतूल। बाजार थाना क्षेत्र के बडोरा चौक पर आज एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो पार्ट्स दुकान संचालक राजेंद्र पटेल अपनी पत्नी संगीता और बच्चे के साथ बाइक से दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से महिला ट्रक के चक्के के नीचे आ गई,जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

तेज रफ्तार ने ली महिला की जान: सड़क पार करते समय बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम, दिल दहला देने वाली घटना CCTV में कैद  

राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त महिला की गोद में मौजूद बच्चा और पति सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

नरसिंहपुर में ऑटो डिवाइडर पर चढ़ा

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। NH44 बरमान में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां मालवाहक ऑटो डिवाइडर पर चढ़ गया। वाहन में बैठीं महिलाओं में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ऑटो में सवार लोग गंगापूजन से लौटकर अपने घर जा रहे थे। तभी बरमान चौकी के पास हाईवे पर ये हादसा हो गया। घायल महिला को पुलिस अपने वाहन में अस्पताल ले गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m