अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. गोतस्करी के खिलाफ सैयदराजा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक साथ दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 1 डीसीएम और 3 मैजिक वाहनों से कुल 16 गोवंश बरामद किए हैं, जिन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था.
बरामद गोवंश में 15 गाय और 1 बछड़ा शामिल है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 शातिर गोतस्करों और 1 पासर को गिरफ्तार किया है. पासर पुलिस से बचाने के लिए आगे-आगे चलकर रेकी कर रहा था. पुलिस के मुताबिक बरठी कमरौर गांव के पास NH-19 पर 03 मैजिक वाहनों से 6 गोवंश बरामद किए गए. जबकि जेठमलपुर तिराहा के पास एक डीसीएम से 10 गोवंश को मुक्त कराया गया. गिरफ्तार अभियुक्त राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : शंकराचार्य के साथ दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- धर्माचार्यों का अपमान कर रही BJP, सत्ता के अहंकार में चूर सरकार को अब शासन में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं
पुलिस ने इनके कब्जे से 9 मोबाइल, 1 कीपैड मोबाइल और 4000 रुपये नकद भी बरामद किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. यह पूरी कार्रवाई सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरौर और जेठमलपुर गांव के समीप NH-19 पर की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सदर चंदौली देवेंद्र कुमार ने बताया कि गोतस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


