अरविंद मिश्रा, बलौदा बाजार। जिले के करही चौकी अंतर्गत ग्राम खैरा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के पास गुपचुप ठेले पर विवाद के बाद एयरगन से गोली चलने की घटना सामने आई। इस फायरिंग में एक छात्रा के पैर में गोली का छर्रा लग गया। घायल छात्रा को तत्काल जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। दोपहर करीब 3:30 बजे कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राएं स्कूल के पास गुपचुप ठेले पर गुपचुप खाने पहुंचीं। बताया जा रहा है कि गुपचुप विक्रेता के पास पहले से अधिक बुकिंग होने के कारण गुपचुप समाप्त हो गया था। इसी बात को लेकर वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति से विवाद हो गया।

विवाद बढ़ने पर उक्त व्यक्ति ने अपने पास रखी एयरगन से फायर कर दिया। फायरिंग के दौरान निकली गोली का छर्रा पास में खड़ी एक छात्रा के पैर में जा लगा। गोली चलने की आवाज से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद छात्र-छात्राएं व शिक्षक घबरा गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन और स्टाफ ने घायल छात्रा को जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने एक्स-रे के बाद छात्रा के पैर में फंसे छर्रे को सफलतापूर्वक निकाल दिया। डॉक्टरों के अनुसार छात्रा की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है।

पीड़िता ने बताया कि वे सहेलियों के साथ गुपचुप खाने गई थीं। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और गुपचुप वाले से पैक करने को कहा। जब विक्रेता ने गुपचुप खत्म होने की बात कही, तो आरोपी गुस्से में वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह वापस आया और उनकी ओर फायर कर दिया, जिससे गोली सीधे उसकी सहेली अंजलि के पैर में जा लगी। इसके बाद आरोपी स्कूल की बाउंड्री कूदकर बाहर भाग गया। घटना की जानकारी तुरंत शिक्षकों को दी गई।

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों मुरलीधर ध्रुव (उम्र 25 वर्ष) और देवनाथ जायसवाल (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक एयरगन भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H