प्रयागराज. माघ मेला में आगजनी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. शनिवार को मेला परिक्षेत्र के सेक्टर 6 में आगजनी की घटना घटी. जानकारी के मुताबिक त्रिवेणी मार्ग पर गंगोली शिवाला के पास स्थित किशोरी मठ में शाम के समय आग लग गई. इस घटना में तीन कल्पवासियों के टेंट जलने की जानकारी है.

आग की इस घटना में कल्पवासियों की गृहस्थी का सारा सामान जलकर खा हो गया. हालांकि राहत की बात रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि ये घटना शाम करीब 5.30 बजे की है. आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है. या चूल्हे की चिंगारी भी हो सकती है. हालांकि अब तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें : रामलला को लगा गुलाल, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में वसंत पंचमी के साथ होली महोत्सव की शुरुआत

बता दें इससे पहले भी माघ मेला क्षेत्र में आगजनी की घटना हो चुकी है. बीते 21 जनवरी को भी सेक्टर-6 में ही स्थित श्री परांकुश वैष्णव सेवा आश्रम के शिविर में सुबह-सुबह करीब चार बजे आग लग गई. इसके पहले 16 जनवरी को भी गणपति और अन्नपूर्णा मार्ग के चौराहे पर पुराने रेलवे पुल के पास एक कैंप में ये आग लगी थी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक टेंट पूरी तरह से जल चुके थे. मौके पर रह रहे कल्पवासी के मुताबिक वहां एक अखंड ज्योति जल रही थी.

इससे तीन दिन पहले यानी 13 जनवरी को भी मेला परिक्षेत्र में आगजनी की घटना हुई थी. मेला परिक्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में ये आग लगी थी. जिसकी लपटें दूर तक नजर आ रही थी. शिविर में करीब 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें करीब 50 कल्पवासी रह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. राहत की बात ये थे कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ था.