कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन गैंग से कई खुलासे हो रहे हैं। ग्वालियर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात गैंग के सदस्यों को घटनास्थल ले जाकर जुलूस भी निकाला गया।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच की हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन गैंग की मॉडसऑपरेंडी भी अनोखी थी। एक मानसिक रूप से कमजोर युवक से दो लाख रुपए लेकर शादी करने के बाद लुटेरी दुल्हन अपने साथियों के साथ फरार हो गई। घटना को अपहरण का रूप देने के लिए युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर ड्रामा रचा था, जो सीसीटीवी में भी कैद हुआ। कोतवाली पुलिस ने चंद घंटे में इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों के साथ ही लुटेरी दुल्हन को भी दबोच लिया।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने लुटेरी दुल्हन पूनम गौर उर्फ डोली वर्मा को गिरफ्तार किया है। पूनम गैंग के मास्टरमाइंड बंटी धाकड़ के साथ लिव इन मे रहती है। गैंग के राकेश शर्मा, हीरा ठाकुर भी गिरफ्तार हुए हैं, 2 सदस्य अभी फरार है। गैंग ने ग्वालियर के पाराशर परिवार से उनके मानसिक रूप से कमजोर बेटे के साथ शादी करने के नाम पर 2 लाख रुपए लिए फिर नोटरी पर शादी की थी। दूल्हा दुल्हन कार से रवाना हुए, कुछ ही घंटे बाद लुटेरी दुल्हन पूनम के साथियों ने बीच बाज़ार किडनैप का ड्रामा किया और फ़रार हो गए थे। इस घटना के CCTV और वीडियो के आधार पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और गैंग के 3 सदस्यों को दबोच लिया।
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गैंग ने अभी तक श्योपुर में भी इसी तरह से शादी के नाम पर ठगी की घटना की है। वहीं टीकमगढ़ और पन्ना जिले में शादी के नाम पर दुल्हन द्वारा लूट की घटनाएं भी इसी गैंग का कारनामा हो सकती है। यह गैंग ऐसे लड़कों या अधेड़ों को टारगेट करती है जो धनवान हैं, लेकिन उनकी शादियां नहीं हो रही है।
गैंग लोगों से संपर्क करती है फिर उन्हें अच्छी लड़की से शादी करने का भरोसा दिलाया जाता है। बातचीत होने के बाद दुल्हन के परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर गैंग उनसे 2 से 5 लाख रुपए तक की मांग करती है। रुपए मिलने के बाद यह लोग नोटरी पर शादी करते हैं और कुछ समय बाद ही दुल्हन बहाना कर फरार हो जाती है। इनके शिकार हुए ज्यादातर लोग बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत नहीं करते लेकिन लुटेरी दुल्हन ने शादी के बाद फरार होने के लिए किडनेप का ड्रामा रचा और फिर इस गैंग का खुलासा हो गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


