Bihar Top News Today 24 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 24 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
नदी में 6 युवक डूबे
बेगूसराय। जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। रामघाट पर बूढ़ी गंडक नदी में प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही नाव अचानक पलट गई, जिसमें सवार 6 युवक नदी में डूब गए। इनमें से 4 युवकों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली, जबकि 2 युवक अब तक लापता हैं।
नकली तेल फैक्ट्री का भंडाफोड़
मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)। पूर्वी चम्पारण जिले में पुलिस ने नकली तेल के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गुप्त फैक्ट्री का खुलासा किया है। यह कार्रवाई मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगांव टाल इलाके में की गई। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को नकली तेल के कारोबार की गुप्त जानकारी मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।
धूं-धूं कर जली एंबुलेंस
पटना। शहर के अटल पथ पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मरीज को लेकर जा रही एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब एंबुलेंस करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। आग की लपटें उठती देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन रोक दिया। आग लगते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस में सवार बुजुर्ग मरीज को स्ट्रैचर के साथ बाहर निकाला गया। इसके बाद मरीज के साथ मौजूद चार अटेंडर्स को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ ही देर में फ्लाईओवर के नीचे से लोग बाल्टी, गैलन और पानी लेकर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।
समृद्धि यात्रा में महिला से दुर्व्यवहार
छपरा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी समृद्धि यात्रा के पांचवें दिन 21 जनवरी को सारण जिले के छपरा में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आगमन से पहले ही बड़ी संख्या में एनडीए समर्थक और कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। प्रवेश व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं और सुरक्षा में तैनात कर्मियों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।
नीतीश सरकार पर बरसी रोहिणी
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार में बढ़ते अपराध और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे सवाल करते हुए सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि कानून के राज के दावों के बावजूद बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रदेश महिलाओं के लिए असुरक्षित बनता जा रहा है।
450 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
पटना। रोजगार मेला के तहत शुक्रवार को पटना के ऊर्जा स्टेडियम में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के 450 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम देशभर के 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित हुआ, जहां कुल 61 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि आज 61 हजार से अधिक युवा अपने करियर की नई शुरुआत कर रहे हैं। यह विकसित भारत के निर्माण का संकल्प पत्र है। प्रधानमंत्री ने सभी युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और सरकार की प्राथमिकता युवाओं के लिए देश और विदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाना है। भारत तेजी से एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है और नागरिक देवो भव की भावना से सभी सेवकों को कार्य करना चाहिए।
तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
मुंगेर। पति के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाने वाली तीन बच्चों की मां ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ दी। दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जबकि उसके मासूम बच्चे बेसहारा रह गए। पत्नी की सकुशल बरामदगी और न्याय की मांग को लेकर पीड़ित पति नीरज यादव अपनी दो बेटियों को साथ लेकर कोतवाली थाना पहुंचा। पुलिस ने उसके आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटना में अपराधियों का खौफ
पटना। बिहार में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से नई सरकार बनने के बाद गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपी गई थी। गृह मंत्री ने तीन महीने में अपराधियों को बिहार से बाहर कर देने का दावा किया था, लेकिन राजधानी पटना की तस्वीर इसके उलट नजर आ रही है। यहां लोग अपराधियों की दहशत में जीने को मजबूर हैं और अपराधी पूरी तरह बेखौफ दिखाई दे रहे हैं।
हादसे में महिला समेत तीन घायल
भोजपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुए दो सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
राम के नाम पर कांग्रेस की चुप्पी
दरभंगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने दरभंगा स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्षों से भगवान श्रीराम के नाम से परहेज करती रही है और उसकी राजनीति मुस्लिम तुष्टिकरण पर आधारित रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


