रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली औपचारिक रूप से लागू हो चुकी है। नई व्यवस्था के तहत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने शुक्रवार को रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश जारी किए गए, जिसके पालन में पुलिस ने शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

बता दें कि इसी क्रम में आज DCP (वेस्ट) संदीप पटेल के नेतृत्व में व्यापक पुलिस अभियान संचालित किया गया। अभियान में ADCP राहुल देव शर्मा, ACP आज़ाद चौक इशू अग्रवाल एवं ACP पुरानी बस्ती देवांश सिंह राठौर सहित चार थाना प्रभारियों और 50 से अधिक पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी रही।

पुलिस टीमों ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों आज़ाद चौक, ईदगाह भाटा, लाखे नगर और आश्रम क्षेत्र में विशेष जांच एवं निगरानी की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन तलाशी ली गई, दस्तावेजों की जांच की गई तथा यातायात एवं सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराया गया।

इसे भी पढ़ें: सेक्स सीडी कांड: लोअर कोर्ट के फैसले को सेशन कोर्ट ने पलटा, भूपेश बघेल सहित सभी आरोपियों के खिलाफ फिर से चलेगा मुकदमा

अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए पुलिस ने बताया कि कमिश्नरेट व्यवस्था के तहत त्वरित कार्रवाई, बेहतर समन्वय और प्रभावी अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाएगी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस सघन चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना और शहर में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखना है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि रायपुर को सुरक्षित और व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित किया जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H