National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (24 जनवरी 2026) की खबरों में भारत पर से 25% टैरिफ हटा सकते हैं ट्रंप; भारत और यूरोपीय संघ के बीच दुनिया के सबसे बड़े व्यापार समझौता पर आज लगेगी मुहर; राहुल गांधी ने SIR को लेकर उठाए सवाल; झारखंड में 4 करोड़ इनामी 13 नक्सली ढेर प्रमुख रहा।

1. भारत पर से 25% टैरिफ हटा सकते हैं ट्रंप
अमेरिकी सरकार की ओर से भारत के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिका की ओर से संकेत मिले हैं कि जल्द ही भारत पर से रूसी तेल टैरिफ हटा दिया जाएगा. ये संकेत ऐसे समय पर मिले हैं, जब भारत और यूरोप के बीच एक बड़ी ट्रेड डील का ऐलान होने वाला है. मौजूदा समय में यूरोप और अमेरिका के बीच ग्रीनलैंड को लेकर अच्छे संबंध नहीं है. ऐसे में यूरोप और अमेरिका के बीच होने वाले ट्रेड काफी हिस्सा भारत की ओर जाने की उम्मीद है. यही कारण है कि कुछ दिन पहले दावोस में अमेरिका ने यूरोप पर टैरिफ लगाने से इनकार किया था. भारत को 5 बिलियन डॉलर यानी करीब 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो सकता है.

2. भारत और यूरोपीय संघ के बीच दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार समझौता आज
अमेरिका से टैरिफ और ट्रेड पर चल रहे तनावों के बीच भारत अब यूरोपीय संघ के साथ व्यापार की दिशा में नया इतिहास रचने के करीब है। भारत और यूरोपीय संघ के बीच दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार समझौता होने वाला है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन शनिवार को नई दिल्ली पहुंच गई हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस में उन्हें मुख्य अतिथि भी बनाया गया है। इसके बाद वह भारत-ईयू फ्री ट्रेड वार्ता में शामिल होंगी। उनकी इस यात्रा को भारत पर हैवी टैरिफ लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

3. राहुल गांधी ने SIR को लेकर उठाए सवाल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से SIR को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस एक्स पर शेयर किए गए डाटा को पोस्ट करते हु्ए लिखा कि चुन-चुनकर खास वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट काटे गए हैं। राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस का डाटा शेयर करते हुए लिखा, “जहाँ-जहाँ SIR, वहाँ-वहाँ वोट चोरी। उन्होंने कहा कि गुजरात में SIR के नाम पर जो कुछ किया जा रहा है, वह किसी भी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है – यह सुनियोजित, संगठित और रणनीतिक वोट चोरी है।सबसे चौंकाने वाली और ख़तरनाक बात यह है कि एक ही नाम से हज़ारों-हज़ार आपत्तियाँ दर्ज की गईं।”

4. झारखंड में 4 करोड़ इनामी 13 नक्सली ढेर
झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित एशिया के सबसे घने सारंडा जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के कुमडीह और बहादा जंगल में जारी ‘ऑपरेशन मेगाबुरु’ (बड़े पहाड़ पर चलने वाला अभियान) ने नक्सली नेटवर्क की कमर तोड़ दी। इस मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिन पर कुल 4.49 करोड़ रुपये का इनाम था। सुरक्षाबलों ने न केवल नक्सलियों को ढेर किया, बल्कि भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। 47 घंटों तक चली इस गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहला दिया। वर्तमान में भी जंगल के भीतर सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि आशंका है कि कई हार्डकोर नक्सली अब भी घने जंगलों में छिपे हो सकते हैं।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
ईरान पर अगले 24-48 घंटों में बड़े हमले की आशंका बढ़ीः अमेरिका से चल रहे भारी तनाव के बीच ईरान पर अगले कुछ घंटों में बड़े हमले की आशंका बढ़ गई है। इसके चलते कई देशों की सैकड़ों फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं। इस तरह की हलचलें बढ़ने से मध्य पूर्व में तनाव चरम स्तर पर पहुंच गया है। कथित तौर पर अमेरिका और इज़रायल द्वारा ईरान पर संभावित सैन्य हमले की आशंका बढ़ गई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ घंटों या 24-48 घंटों में ईरान पर हमला किया जा सकता है। अमेरिकी सेना ने मध्य पूर्व में भारी सैन्य तैनाती की है। USS अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, जबकि अतिरिक्त टैंकर विमान (KC-135 और KC-46) और अन्य युद्धपोतों की मौजूदगी बढ़ गई है। (पूरी खबर पढ़े)
भारत के ‘चिकन नेक’ के पास पहुंचा चीनः भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी के पानी के बंटवारे का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. पड़ोसी देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस की भारत विरोधी रवैये की वजह से यह मामला और भी जटिल हो गया है. चीन और पाकिस्तान जैसे देशों को बांग्लादेश में घुसने देने और बीजिंग को भारतीय सीमा के करीब प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए आमंत्रित करने के यूनुस के कदम पर भारत की पैनी नजर है. यूनुस सरकार ने एक और उकसावे वाला कदम उठाकर अपनी नीयत साफ कर दी है. इसका ताज़ा ताज़ा सबूत कुछ दिनों पहले तब मिला जब बांग्लादेश ने चीन के राजदूत याओ वेन को तीस्ता मास्टर प्लान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. बांग्लादेश में चीन के राजदूत याओ वेन ने बीते सोमवार को तीस्ता नदी प्रोजेक्ट एरिया का दौरा किया. (पूरी खबर पढ़े)
जॉर्जिया में भारतीय महिला समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्याः अमेरिका के जॉर्जिया राज्य की राजधानी अटलांटा में घरेलू विवाद के चलते एक भारतीय महिला और उसके तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं तीन बच्चे हिंसा से बचने के लिए अलमारी में छुप गए. हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही था. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. यह घटना शुक्रवार तड़के लॉरेंसविल शहर के एक घर में हुई, जो अटलांटा के पास है. अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पुष्टि की कि पीड़ितों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है और बताया कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जॉर्जिया के लॉरेंसविले में एक कथित पारिवारिक विवाद में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल था। आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। (पूरी खबर पढ़े)
भारत से जाते ही UAE के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान से तोड़ दी ये डीलः UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद की भारत की अचानक तीन घंटे की यात्रा अब सिर्फ एक कूटनीतिक शिष्टाचार नहीं लगती. इस छोटी-सी मुलाकात ने पूरे दक्षिण एशिया की रणनीतिक तस्वीर को हिला दिया है. भारत से जाने के बाद उन्होंने दोस्ती का सबूत देते हुए 900 भारतीयों को जेल से रिहा करने का फैसला किया है. वहीं अब पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से एक बड़ा झटका दे दिया है. UAE ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद एयरपोर्ट के संचालन का सौदा ही रद्द कर दिया है. पाकिस्तान के न्यूज आउटलेट एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इसकी पुष्टि की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि UAE ने इस प्रक्रिया में रुचि खो दिया है. ये पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर की नींद उड़ाने के लिए काफी है. (पूरी खबर पढ़े)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


