चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। अंडा थाना क्षेत्र में स्कूल एकाउंटेंट के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझने के बजाय और भी उलझते नजर आ रही है. स्कूल के एकाउंटेंट के बाद संचालक विजय नंदा वानखेड़े की भी हत्या हो गई है. एक के बाद एक हत्या होने से स्कूल प्रबंधन में दहशत का माहौल है.

स्कूल संचालक

सोमवार से लापता श्रेया पब्लिक स्कूल के संचालक विजय वानखेड़े का शव रनचिरई थाना क्षेत्र के तांदुला नहर के पास मिला. स्कूल संचालक के शव मिलने की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए. कल देर शाम संचालक के साथी आनंद राम उइके का खून से सना शव अंडा थाना क्षेत्र के विनायकपुर के एक खेत में में मिला था. मृतक के चेहरे पर पत्थर से वार कर कुचल दिया गया था. मृतक की पहचान कोहका स्थित श्रेया पब्लिक स्कूल के एकाउंटेंट के रुप में हुई थी. मृतक हरिनगर, आदित्यनगर दुर्ग का निवासी बताया जा रहा है.

एकाउंटेंट

मृतक की स्कूटी सड़क पर लावारिस हालत में मिली थी. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है.