MP Morning News : शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे उज्जैन में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम उज्जैन में ही पीएम नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का श्रवण करेंगे।
CM के आज के कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 10 बजे हामुखेड़ी उज्जैन पहुंचेंगे। जहां हामुखेड़ी स्थित विकलांग आवासीय विद्यालय में आयोजित “हर क्षमता को उड़ान” कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। “मन की बात” कार्यक्रम के श्रवण में भी शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स फ़ाज़लपुरा पहुंचेंगे। यहां स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2 बजे हरिफाटक ब्रिज पहुंचेंगे। जहां हरिफाटक तक आरओबी भूमिपूजन कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। दोपहर 03.05 और 03.45 बजे में दो स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे एसजीएमएल अस्पताल, हासामपुरा पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सिंहस्थ को लेकर सरकार की तैयारी
महाकाल लोक में 488 होमगार्ड जवान तैनात होंगे। उज्जैन में मंदिर की सुरक्षा के लिए ESB भर्ती करेगा। जवानों का कहीं और ट्रांसफर नहीं हो सकेगा। महाकाल दरबार में भीड़ को कंट्रोल की जिम्मेदारी होमगार्ड के जवानों को मिलेगी। होमगार्ड की 4 विशेष कंपनियों के गठन के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने हरी झंडी दी। होमगार्ड केवल महाकाल मंदिर, मुख्य परिसर और महाकाल लोक में सेवा देंगे। जवानों का वेतन महाकाल मंदिर ट्रस्ट देगा। इनकी ड्यूटी 3 शिफ्टों में लगाई जाएगी।
लोकभवन आज से तीन दिन तक आमजनों के लिए खुलेगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकभवन आमजन के लिए खुलेगा। आम लोग 25 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक लोकभवन का भ्रमण कर सकेंगे। 25 जनवरी और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। वहीं 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय तय किया गया है। लोग कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में वाहन पार्क कर सकेंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज
आज 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मध्य प्रदेश के 71,930 मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि होंगे। दोपहर 12 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम शुरू होगा।
इन्हें मिलेगा सम्मान
आपको बता दें कि प्रदेश के सभी 55 जिलों में मतदाता दिवस कार्यक्रम होंगे। जिसमें उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य करने वालों को सम्मान मिलेगा। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 के अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। भोपाल कलेक्टर को तकनीकी नवाचार के लिए विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। प्रभावी निर्वाचन प्रबंधन के लिए कई जिलों के अधिकारी सम्मानित होंगे। उत्कृष्ट BLO और मास्टर ट्रेनर्स को पुरस्कृत किया जाएगा। स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता के लिए सम्मान मिलेगा।
नर्मदा जयंती आज
आज मध्यप्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा का जन्मोत्सव है। पूरे प्रदेश में धूमधाम से मां नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। नर्मदापुरम, जबलपुर, ओंकारेश्वर, नरसिंहपुर, महेश्वर, बड़वानी, धार, अमरकंटक, भोपाल समेत कई जगह भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। कई जगह चुनरी यात्राओं का भी आयोजन होगा। मां नर्मदा अति पावन तटों पर भंडारा भी होगा। नर्मदापुरम स्थित सेठानी घाट पर विशेष अर्चन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
डॉ एके द्विवेदी को मिली राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
डॉ एके द्विवेदी को राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। वे पूर्वोत्तर भारत के प्रमुख आयुष संस्थान ‘एनईआईएएच’ की वैज्ञानिक सलाहकार समिति में शामिल हुए हैं। चिकित्सा एवं आयुष क्षेत्र में इंदौर का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने शहर के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ ए.के. द्विवेदी को शिलांग (मेघालय) स्थित पूर्वोत्तर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी संस्थान (NEIAH) की प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सलाहकार समिति में बतौर सदस्य (होम्योपैथी विशेषज्ञ) नामित किया है। संस्थान की ओर से 23 जनवरी 2026 को जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, आयुष मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन में डॉ. द्विवेदी को अगले तीन वर्षों के लिए समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। उल्लेखनीय है कि NEIAH, भारत सरकार के अधीन पूर्वोत्तर भारत का एकमात्र स्वायत्त आयुष संस्थान है, जहां एक ही परिसर में आयुर्वेद और होम्योपैथी की उच्च शिक्षा, शोध गतिविधियाँ तथा चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


