CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर और बिलासपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 11 बीजेपी कार्यालय कांसाबेला में “मन की बात” सुनेंगे. दोपहर 12.10 को रायपुर के लिए रवाना होंगे, जहां मुख्यमंत्री निवास में उनका कार्यक्रम आरक्षित रहेगा. इसके बाद शाम 6 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. रात करीब 8:40 बजे को बिलासपुर रिवर व्यू में वंदेभारत कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय रात्रि विश्राम न्यू सर्किट हाउस बिलासपुर में करेंगे.

रायपुर साहित्य महोत्सव का समापन आज

राजधानी रायपुर के साहित्य महोत्सव का अंतिम दिन है. प्रथम सत्र में संविधान और भारतीय मूल्य पर संवाद होगा. प्रथम सत्र में ही ट्रेवल ब्लॉग और नवयुग में भारत बोध पर परिचर्चा की जाएगी. द्वितीय सत्र में पत्रकारिता और साहित्य पर चर्चा की जाएगी. साथ ही नाट्यशास्त्र और कला परंपरा पर संवाद होगा. तृतीय सत्र में सिनेमा और समाज व शासन और साहित्य पर परिचर्चा होगी. इसके बाद समापन सत्र में छत्तीसगढ़ी काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा.

वीबी-जी-राम-जी पर सम्मेलन

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषक सभागार में बीजेपी नेता आज 11 बजे “मन की बात” सुनेंगे. भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. ‘मन की बात’ के बाद वीबी-जी-राम-जी पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

कार्यशाला में दिल्ली जाएंगी भाजपा की नेत्रियां

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महिला समन्वय समिति की बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन 27 जनवरी को दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक लता उसेंडी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद रूपकुमारी चौधरी, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा विभा अवस्थी, महिला आयोग सदस्य सरला कोसरिया छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से शामिल होंगी. बैठक एवं कार्यशाला के दौरान महिला सशक्तिकरण, संगठनात्मक गतिविधियों तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

राजधानी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को सोलहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य समारोह नई दिल्ली में होगा. वहीं, राज्य व जिला स्तर पर भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा. बूथ स्तर अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित कर नए मतदाताओं का स्वागत करेंगे तथा उन्हें मतदाता पहचान पत्र प्रदान करेंगे. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में 25 जनवरी को सुबह ग्यारह बजे इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर स्थित विवेकानंद सभागार में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को सम्मानित किया जाएगा.

अंबागढ़-चौकी के किसान की आत्महत्या सरकार प्रायोजित हत्या : बैज

रायपुर. धान नहीं बिकने से परेशान मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी जिला के ग्राम बोहरभेड़ी निवासी किसान खोमन साहू की आत्महत्या को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार प्रायोजित हत्या बताया है. भाजपा सरकार लगातार किसानों के धान नहीं खरीदने का बहाना बना रही है, अड़चने पैदा कर रही, जिसमें किसान परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा, सरकार किसानों का टोकन नहीं कटने दे रही, रकबा सरेंडर करवा रही, कोठार सत्यापन करवा कर परेशान कर रही है. जिसके कारण किसानो में बेचैनी है और किसान आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा रहे हैं. धान खरीदी में गिनती के तीन-चार दिन बचे है. अभी तक प्रदेश के 9.5 लाख से अधिक किसान धान नहीं बेच पाए हैं. इस कारण किसानों में अफरा-तफरी का माहौल है. जिसके कारण किसान हताश हो गये है. सरकार आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा दे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि टोकन की समस्या से किसान पूरी धान खरीदी के दौरान जूझते रहे हैं, विगत दिनों टोकन के लिए सोसायटी के चक्कर काट कर थक चुके महासमुंद जिले के सेंधभाटा के किसान मनोबोध गाडा ने अपना गला रेत लिया था, कोरबा जिले के किसान बैशाखु मरकाम जहर खाने मजबूर हुये, कल रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के बकेली में 15 दिनों से टोकन के लिए भटक रहे किसान कृष्ण कुमार गबेल ने हताश होकर कीटनाशक पी कर आत्महत्या का प्रयास किया.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

रजत जयंती व सम्मान समारोह

संगठन- छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद

स्थान- आशीर्वाद भवन, बैरनबाजार

समय- सुबह 11 बजे से.

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

संगठन – श्रीगोपाल मंदिर ट्रस्ट, माहेश्वरी सभा एवं महिला समिति

स्थान- गोपाल मंदिर सदरबाजार

समय- सुबह 10 बजे से.

वैचारिक अनुष्ठान ‘राम रसायन’

संस्था- महाराष्ट्र मंडल

स्थान- दिव्यांग बालिका विकास गृह समता कॉलोनी

समय शाम 6 बजे से.

आयुष्मान कार्ड शिविर

वरिष्ठ नागरिकों के लिए

संस्था- महाराष्ट्र मंडल

स्थान- समता कॉलोनी के दिव्यांग बालिका विकास गृह परिसर स्थित सियान गुड़ी

समय- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक.

काव्य संग्रह का लोकार्पण

युवा कवि वसु गंधर्व का काव्य संग्रह ‘वीतराग’

संगठन- साहित्य समूह लोकमित्र

स्थान- वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस

समय- शाम 6.30 बजे.

बैठक

संगठन- कृष्ण मित्र फाउंडेशन

स्थान- टिकरापारा स्थित सरजूबांधा मुक्तिधाम

का परिसर

समय- सुबह 9 से 11 बजे तक.

बैठक

संगठन – सर्व छत्तीसगढ़िया किसान समाज

स्थान- हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन

समय दोपहर 1 बजे से.